गौरतलब है कि मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई अन्य जिलों और नेपाल जानेवालों के लिए यह ट्रेन काफी मायने रखती है. अकेले रांची में ही करीब एक लाख से ज्यादा मैथिलीभाषी बिहार जाने के लिए इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में इसके दोबारा चलाने की घोषणा से मैथिलीभाषियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. रांची-जयनगर एक्सप्रेस में एसएलआर के दो, जीएस चार, जीएससीएन छह, एसीसीएन व एसीसीडब्लू के एक-एक कोच लगेंगे. यह ट्रेन रांची से मूरी, बोकारो, राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, जमुनियाटांड, महुदा, भोजुडीह, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होते हुए जयनगर जायेगी. वापसी में इन्हीं स्टेशनों से होकर रांची पहुंचेगी.
Advertisement
खत्म हुआ इंतजार: बिहार जानेवाले लोगों को रेल मंत्रालय ने दिया उपहार, 23 से चलेगी रांची-जयनगर एक्सप्रेस
रांची: रेल मंत्रालय ने मंगलवार को रांची-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी है. रांची से ट्रेन नंबर 18605 का परिचालन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा. वहीं, जयनगर से ट्रेन नंबर 18606 बुध, शुक्र और रविवार को चलेगी. रांची से 23 सितंबर और जयनगर से 25 सितंबर को इस ट्रेन […]
रांची: रेल मंत्रालय ने मंगलवार को रांची-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी है. रांची से ट्रेन नंबर 18605 का परिचालन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा. वहीं, जयनगर से ट्रेन नंबर 18606 बुध, शुक्र और रविवार को चलेगी. रांची से 23 सितंबर और जयनगर से 25 सितंबर को इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. ट्रेन में आरक्षण का काम बुधवार से शुरू होगा .
गौरतलब है कि मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई अन्य जिलों और नेपाल जानेवालों के लिए यह ट्रेन काफी मायने रखती है. अकेले रांची में ही करीब एक लाख से ज्यादा मैथिलीभाषी बिहार जाने के लिए इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में इसके दोबारा चलाने की घोषणा से मैथिलीभाषियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. रांची-जयनगर एक्सप्रेस में एसएलआर के दो, जीएस चार, जीएससीएन छह, एसीसीएन व एसीसीडब्लू के एक-एक कोच लगेंगे. यह ट्रेन रांची से मूरी, बोकारो, राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, जमुनियाटांड, महुदा, भोजुडीह, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होते हुए जयनगर जायेगी. वापसी में इन्हीं स्टेशनों से होकर रांची पहुंचेगी.
सप्ताह में तीन दिन नहीं चलेगी रांची-धनबाद इंटरसिटी : सप्ताह में तीन दिन जयनगर ट्रेन की सेवा शुरू होने के कारण रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी. इस ट्रेन के पैसेंजर को जयनगर ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य तक जाना होगा. वहीं, धनबाद वाले यात्री चंद्रपुरा तक इस ट्रेन को पकड़कर जा सकते हैं. वहां से उन्हें दूसरे वाहनों से वहां जाना होगा.
झूम उठे समस्त मिथिलावासी : जैसे ही मंगलवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की गयी झारखंड मिथिला मंच के स्वयंसेवकों के संग समस्त मिथिलावासी झूम उठे. सभी एक-दूसरे को बधाइयां देने लगे. झारखंड मिथिला मंच ने बाबा विद्यापति चौक पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां रेलमंत्री पीयूष गोयल, सांसद रामटहल चौधरी, महेश पोद्दार, रवींद्र पांडे, निशिकांत दुबे एवं विधायक नवीन जायसवाल को धन्यवाद दिया गया. डॉ कृष्ण मोहन झा ने ट्रेन के पुनः परिचालन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि एक बहुमूल्य चीज खो गयी थी, जो पुनः मिल गयी, अब अपने गांव आ जा सकूंंगा. सियाराम झा सरस ने कहा कि हम बूढ़े-बुजुर्ग असहाय महसूस कर रहे थे, लेकिन ट्रेन चलने से हमारे शरीर में जान आ गयी है. इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ एवं युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डीसी रेल लाइन के बंद होने से बंद हो गयी थी ट्रेन
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के बंद होने के बाद रेलवे प्रशासन ने रांची-जयनगर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था. इस वजह से राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्य ओड़िशा में रह रहे मैथिलीभाषियों के सामने परेशानी खड़ी हो गयी थी. इस ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू कराने के लिए इन लोगों ने काफी संघर्ष भी किया. रांची से लेकर दरभंगा तक आंदोलन किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक से गुहार लगायी गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अपने स्तर से तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु और वर्तमान रेल मंत्री पीयूष गाेयल से भी बातचीत की थी. इसी का नतीजा रहा की यह ट्रेन दोबारा शुरू हो सकी.
18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस की समय सारिणी
स्टेशन आगमन प्रस्थान
रांची —- 16:00
मुरी 17:17 17:22
बोकारो 18:18 18:23
राजाबेड़ा —- 18:38
चंद्रपुरा 18:46 18:48
जमुनियाटांड —- 00:15
महुदा 19:08 19:10
भोजूडीह 19:45 19:47
जयचंडीपहाड़ 20:27 20:29
आसनसोल 21:20 21:40
जसीडीह 23:00 23:05
झाझा 00:25 00:30
कियूल 01:05 01:07
बरौनी 03:00 03:20
समस्तीपुर 04:25 04:30
दरभंगा 05:30 05:35
सकरी 06:05 06:07
मधुबनी 06:45 06:47
जयनगर 08:30 —-
18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस की समय सारणी
स्टेशन आगमन प्रस्थान
जयनगर —- 11:00
मधुबनी 11:30 11:32
सकरी 11:55 11:57
दरभंगा 12:40 12:45
समस्तीपुर 1:40 1:45
बरौनी 3:35 3:55
कियूल 5:20 5:22
झाझा 6:55 7:00
जसीडीह 7:35 7:37
आसनसोल 9:45 10:05
जयचंडी पहाड़ 10:56 10:58
भोजूडीह 11:30 11:32
मोहुडा 11:55 11:57
जमुनीयाटांड़ —- 12:15
चंद्रपुरा 12:28 12:30
राजाबेरा —- 12:40
बोकारो 12:55 1:00
मुरी 1:55 2:00
रांची 4:00 —-
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement