रांची. ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन (आमया) के सदस्यों ने एजी मोड़ डोरंडा, कांके, नगड़ी, इटकी व बेड़ो में विरोध मार्च निकाला़ इस दौरान म्यांमार (बर्मा) सरकार के संरक्षण में रोहिंग्या मुसलमानों व दूसरे धर्म के लोगों के जनसंहार का विरोध किया गया. हाथों में तख्ती लिये युवाओं ने म्यांमार की स्टेट काउंसिलर व राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की़ इस अवसर पर आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा म्यांमार में विगत कई वर्षों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्याएं साजिश के तहत की जा रही है़ अब तक 12,000 लोगों मारे गये हैं, वहीं चार लाख से अधिक लोग म्यांमार छोड़ कर भारत व अन्य पड़ोसी देशों में शरणार्थी का जीवन गुजार रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ, इसलामी सहयोग संगठन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा अब तक बर्मा सरकार के इस रैवेय पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है़ मानव रक्षा के नाम पर कई देशों को बर्बाद करने वाले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस जैसे देश भी चुप हैं. प्रधानमंत्री म्यांमार में हो रहे इस कत्लेआम को रुकवाने के लिए पहल करे़ं मार्च में तनवीर आलम, मो फुरकान, इमरान अंसारी, मो अाफताब, जियाउद्दीन अंसारी, लतीफ आलम, जुहैब शाद, मो जावेद, शकील, एेनुल अंसारी व अन्य लोग शामिल थे़
BREAKING NEWS
डोरंडा, कांके, नगड़ी, इटकी व बेड़ो में विरोध मार्च निकला
रांची. ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन (आमया) के सदस्यों ने एजी मोड़ डोरंडा, कांके, नगड़ी, इटकी व बेड़ो में विरोध मार्च निकाला़ इस दौरान म्यांमार (बर्मा) सरकार के संरक्षण में रोहिंग्या मुसलमानों व दूसरे धर्म के लोगों के जनसंहार का विरोध किया गया. हाथों में तख्ती लिये युवाओं ने म्यांमार की स्टेट काउंसिलर व राष्ट्रपति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement