इससे पहले दंडाधिकारी सागर कुमार ने धरना पर बैठे विद्यार्थियों को अनशन खत्म करने के लिए पांच मिनट का समय दिया था, लेकिन विद्यार्थी अड़े रहे. पुलिस ने अंदर प्रवेश कर सभी विद्यार्थियों को घेर लिया.
विद्यार्थियों को पुन: पांच मिनट का समय दिया गया कि वे लोग हट जायें, बात नहीं मानने पर उन्हें जबरन हटाया गया. लॉ विवि का पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. गेट के बाहर से लेकर अंदर परिसर तक पुलिस फैली हुई थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस तैनात थी़