रांची: राज्य में मैनुअल आवंटन बंद कर दिया गया है. वित्त सचिव ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए किसी भी तरह की निकासी के लिए ‘ऑनलाइन आवंटन’ का प्रावधान किया है. इसमें कई तकनीकी अड़चने आने से आवंटन नहीं हो पा रहा है.
ऑनलाइन आवंटन से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया गया है, लेकिन विभाग को अब भी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मदद के लिए वित्त विभाग में एक सेल का गठन किया गया है. हर विभाग ने आवंटन के लिए सक्षम अधिकारी घोषित किये हैं.
अब तक आदेश जारी नहीं
राज्य में वरीय अधिकारियों के चुनाव डय़ूटी पर जाने सहित अन्य कारणों से अब तक आवंटन आदेश जारी नहीं किया जा सका है. वित्त विभाग में संयुक्त सचिव को आवंटन जारी करने के लिए सक्षम अधिकारी घोषित किया गया है. उनके अवकाश पर होने की वजह से वित्त सचिव सहित अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है.