श्री शुक्ला ने बताया कि उनके पिता ठीक हो रहे थे. 12 सितंबर की सुबह उन्हें अस्पताल की ओर से फोन आया कि उनके पिता बिस्तर से गिर गये हैं. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. वे होश में नहीं आ रहे हैं.
Advertisement
मरीज बेड से गिरा, हालत गंभीर, बेटे ने अस्पताल पर दर्ज करायी प्राथमिकी
भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती पुरुलिया निवासी योगेंद्र प्रसाद बेड से गिर गये हैं. उनके सिर में गंभीर चोट आयी है. वे होश में नहीं आ रहे हैं. उन्हें एमआइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. इधर, उनके पुत्र ज्ञानेश कुमार शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने […]
भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती पुरुलिया निवासी योगेंद्र प्रसाद बेड से गिर गये हैं. उनके सिर में गंभीर चोट आयी है. वे होश में नहीं आ रहे हैं. उन्हें एमआइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. इधर, उनके पुत्र ज्ञानेश कुमार शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
रांची : सदर थाना को दी गयी शिकायत में ज्ञानेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके पिता योगेंद्र प्रसाद किडनी की बीमारी से जूझ रह हैं. इसके इलाज के लिए उन्होंने अपने पिता को चार सितंबर को भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. उनका इलाज किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार वैद्य की देखरेख में शुरू किया गया.
श्री शुक्ला ने बताया कि उनके पिता ठीक हो रहे थे. 12 सितंबर की सुबह उन्हें अस्पताल की ओर से फोन आया कि उनके पिता बिस्तर से गिर गये हैं. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. वे होश में नहीं आ रहे हैं.
श्री शुक्ला के अनुसार जब उन्होंने वार्ड के अन्य मरीजों से घटना की जानकारी ली, तो पता चला कि घटना के वक्त वार्ड में कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था. उनके पिता ने बेड से उठने की कोशिश की, लेकिन कोई सहायक नहीं होने के कारण वे जमीन पर
गिर पड़े.
अस्पताल प्रबंधन की है जिम्मेदारी
ज्ञानेश शुक्ला ने कहा है कि मरीज के साथ वार्ड में परिजनों को रहने का आदेश नहीं है. ऐसी स्थिति में मरीज के देखभाल की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर की है. यह घटना अस्पताल प्रबंधन और डाॅक्टर की घोर लापरवाही का नतीजा है. पुलिस के
अनुसार लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. छानबीन जारी है.
मरीज डायबिटीज, ब्लड प्रेशर अौर किडनी खराब होने की समस्या लेकर भर्ती हुए थे. 12 सितंबर की रात पेशाब करने के दौरान वे लड़खड़ा के गिर गये. उन्हें तत्काल इमरजेंसी में भर्ती किया गया. सिर में जहां चोट लगी थी, वहां स्टिच किया गया. सीटी स्कैन में ब्लड कॉल्ट मिला है. मरीज का इलाज क्रिटिकल केयर व न्यूरो विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है. वह वर्तमान में वेंटीलेटर पर है. उनके इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है.
डॉ अशोक वैद्य, किडनी रोग विशेषज्ञ, मेडिका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement