11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18068 शिक्षकों की हो चुकी है नियुक्ति 21461 की चल रही प्रक्रिया : शिक्षा मंत्री

रांची: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि शिक्षा विभाग ने एक हजार दिन में स्कूलों में 18068 शिक्षकों की नियुक्ति की है. इसमें लगभग 16 हजार शिक्षक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नियुक्त हुए हैं. दो हजार शिक्षकों की नियुक्ति हाइस्कूल में की गयी है. वहीं, प्लस टू उच्च विद्यालय में 21,468 […]

रांची: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि शिक्षा विभाग ने एक हजार दिन में स्कूलों में 18068 शिक्षकों की नियुक्ति की है. इसमें लगभग 16 हजार शिक्षक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नियुक्त हुए हैं. दो हजार शिक्षकों की नियुक्ति हाइस्कूल में की गयी है. वहीं, प्लस टू उच्च विद्यालय में 21,468 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. यह बातें शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मंगलवार काे सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है. राज्य के आवासीय विद्यालयों में आज तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पद सृजित नहीं किया गया था. आवासीय विद्यालयों में 6500 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं. स्कूलों के साथ-साथ विवि व कॉलेजों में प्राचार्य व सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जो भी बाधाएं थीं, उसे दूर कर लिया गया है. इस माह अंत तक कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी जायेगी. स्कूलों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया गया है. 30917 विद्यालयों में बेंच-डेस्क दिये गये हैं. 31,404 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन दिया गया है. इसका सकारात्मक असर विद्यालय में बच्चों के नामांकन पर पड़ा है. विद्यालय में बच्चों के नामांकन में बढ़ोतरी हुई है. बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना शुरू की गयी है. 160 स्कूलों में दो ट्रेड में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की गयी है.

मौके पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मीना ठाकुर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए मुथु कुमार, झारखंड कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन, तकनीकी शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल तय सुरक्षा मानक का पालन करें. मापदंड का पालन नहीं करनेवाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी. ऐसे स्कूल जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए जिलों में अभियान चलाया गया. जैक द्वारा भी 73 इंटर कॉलेज व 12 हाइस्कूल की मान्यता समाप्त कर दी गयी है.
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार हो रहा है सुधार
विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है. धीरे-धीरे इसका परिणाम दिखने लगा है. अलादिन का चिराग नहीं है कि एक ही बार में सबकुछ ठीक हो जायेगा. शिक्षा मंत्री ने विभाग में सचिव के साथ सामंजस्य नहीं होने के एक सवाल पर कहा कि मंत्री विभाग का चेहरा होता है, विभागीय सचिव कामों को लेकर विकल्प व प्रस्ताव देते हैं, अंतिम सहमति मंत्री द्वारा ही दी जाती है. विभाग में काफी तेजी से काम हो रहा है.

सालाना कितनी बढ़ेगी फीस, अभी तय नहीं
एक सवाल के जवाब में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि निजी स्कूलों के फीस नियंत्रण के एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा पूर्व में कमेटी बनायी गयी थी. ड्राफ्ट के अाधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की गयी है. अभी इसका निर्धारण नहीं किया गया है कि प्रति वर्ष स्कूल के शुल्क में कितनी बढ़ोतरी होगी.
15 नवंबर से शुरू होगी विवि बस सेवा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर से विवि बस सेवा योजना की शुरुआत की जायेगी. कॉलेजों का नैक से ग्रेडिंग कराया जा रहा है. इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीट में बढ़ोतरी की गयी है. राज्य में 73 कौशल विकास केंद्र खोले गये हैं. इंजीनियरिंग व अंगीभूत कॉलेजों में सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनाया जा रहा है. व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मेरा हुनर पोर्टल शुरू किया गया है. 30 नये अंगीभूत कॉलेजों के भवन निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. विश्वविद्यालय व कॉलेजों में द्वितीय पाली में पढ़ाई शुरू की गयी है. कॉलेजों में भाषा लैब खोला गया है. 12 जनवरी 2018 को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 25 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें