13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में लगाये गये पांच करोड़ पौधे

रांची: राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया. इस कारण पूरे राज्य में पिछले दो साल में करीब 5.23 करोड़ पौधे लगाये गये. 2016 में 2.57 तथा 2017 में 2.66 करोड़ पौधे लगाये गये. पिछले एक हजार दिन में पूरे राज्य में करीब आठ करोड़ 56 लाख […]

रांची: राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया. इस कारण पूरे राज्य में पिछले दो साल में करीब 5.23 करोड़ पौधे लगाये गये. 2016 में 2.57 तथा 2017 में 2.66 करोड़ पौधे लगाये गये. पिछले एक हजार दिन में पूरे राज्य में करीब आठ करोड़ 56 लाख पौधे लगाये गये हैं.

इसमें राज्य से लेकर पंचायत तक का सहयोग लिया गया. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वन विभाग में जन वन योजना की शुरुआत की गयी. इसके लिए पौधा लगाने वालों को प्रोत्साहन राशि दी गयी है. करीब 82 लाख रुपये विभाग ने प्रोत्साहन के रूप में बांटे. राज्य में पहली बार वनरक्षियों की नियुक्ति की गयी. 2188 वन रक्षियों को नियुक्ति पत्र भी देकर काम पर लगा दिया गया है. इनमें 148 महिलाएं शामिल हैं. बिरसा मुंडा जू को वृहद श्रेणी के जू के रूप में मान्यता दिलायी गयी.

वहां 36000 वर्ग फिट में देश के सबसे बड़े फ्रेसवाटर एक्युरियम का निर्माण कराया गया है. इस उद्यान में 83 प्रजातियों के 1288 वन्य जीव को देखने के लिए हर साल करीब सात लाख लोग आते हैं. देश की सभी आश्रयणियों में इसका स्थान 20 वां है. राज्य में पार्कों को विकसित करने के लिए वन विभाग ने झारपार्क नाम की संस्था बनाया है. मोरहाबादी में अवस्थित 11 एकड़ भूखंड में 4.98 करोड़ रुपये की लागत से नीलांबर-पीतांबर (ऑक्सीजन) पार्क का निर्माण किया गया है.
विभाग की उपलब्धियां
राज्य में जैव विविधता पर्षद का गठन
इको टूरिज्म नीति-2015 बनायी गयी
इको टूरिज्म ऑथोरिटी का गठन
2016-17 से राज्य में केंदू पत्ता नीति लागू
2016-17 में केंदू पत्ता संग्राहकों के बीच करीब 60.28 करोड़ रुपये का वितरण
लकड़ी परिवहन का ऑनलाइन परमिट देने वाला देश का पहला राज्य बना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें