सीसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने हर सुबह 10 बजे सभी कर्मी खड़े होकर दैनिक प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि सीसीएल हमेशा नया कीर्तिमान स्थापित करता रहा है. श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल अपना घर है.
अपना अपना ही होता है. मुझे जो दायित्व मिला है, उस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं. किसी भी कर्मचारी को व्यक्तिगत, प्रोफेशनल, सामाजिक या अन्य कोई भी समस्या हो, तो आप नि:संकोच अपना सुझाव प्रबंधन को दें. मौके पर निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक संचालन सुबीर चंद्र, निदेशक योजना एके मिश्र भी मौजूद थे.