Advertisement
गांवों के उत्पाद के लिए बनेगा एक्सपोर्ट हब
रांची : मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी में किया गया. बोर्ड सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिकर ने कहा कि झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार सृजन करना, ग्रामीण क्षेत्रों में तसर, लाह, लघुवन पदार्थ, औषधीय पौधे,फल सब्जी एवं अन्य […]
रांची : मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी में किया गया.
बोर्ड सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिकर ने कहा कि झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार सृजन करना, ग्रामीण क्षेत्रों में तसर, लाह, लघुवन पदार्थ, औषधीय पौधे,फल सब्जी एवं अन्य कृषि उत्पाद आधारित लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना के साथ–साथ हस्तशिल्प और हैंडलूम के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्वरोजगार सृजन करना तथा प्रति व्यक्ति आय में संवृद्धि करना है जिससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में अप्रत्याशित वृद्धि सुनिश्चित किया जा सके.
रेणु ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड प्रदेश इन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा. ग्रामीणों के उत्पादों को उचित मंच दिलाने के लिए बोर्ड बाजार की व्यवस्था करेगा. एक एक्सपोर्ट हब बनाया जायेगा जहां उनके उत्पाद आ सके और विदेशों में निर्यात किया जा सके. कार्यक्रम का उदघाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने किया. कार्यशाला में रांची जिले से आये सभी लैंपस के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement