21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति आज रांची में, दो दिन रहेंगे स्मार्ट सिटी की आधारशिला भी रखेंगे

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आठ सितंबर को रांची आयेंगे. वह राज्य की पूर्ण साक्षर पंचायतों के मुखिया को शुक्रवार को सम्मानित करेंगे. साक्षरता केंद्र के प्रेरक व साक्षरता स्वंयसेवकों को भी सम्मानित किया जायेगा. नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां लगभग […]

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आठ सितंबर को रांची आयेंगे. वह राज्य की पूर्ण साक्षर पंचायतों के मुखिया को शुक्रवार को सम्मानित करेंगे. साक्षरता केंद्र के प्रेरक व साक्षरता स्वंयसेवकों को भी सम्मानित किया जायेगा. नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा प्रभात तारा मैदान धुर्वा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में साक्षरता केंद्र के उत्प्रेरक व वर्ष 2016-17 में नव साक्षर हुए लगभग चार हजार लोग भाग लेंगे. उपराष्ट्रपति इन नव साक्षरों से बात करेंगे. कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा. वहीं, नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे.

यह देश का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट है. एचइसी के 656 एकड़ में रांची स्मार्ट सिटी बन रही है. गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जब शहरी विकास मंत्री थे, तब उन्होंने ही रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की थी. आठ सितंबर को वह बतौर उपराष्ट्रपति इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

सुरक्षा की तैयारी पूरी
उपराष्ट्रपति के रांची आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. उपराष्ट्रपति के एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षित पहुंचने के लिए गुरुवार की शाम पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कारकेड का रिहर्सल भी किया. रिहर्सल के दौरान सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान सड़क के दोनों ओर विभिन्न स्थानों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट के आसपास भी अलग से पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के अासपास में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी. सुरक्ष को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
उपराष्ट्रपति का विस्तृत कार्यक्रम
आठ सितंबर
12.25 बजे: विशेष विमान से दिल्ली से चलेंगे.
2.05 बजे: रांची एयरपोर्ट आयेंगे, गार्ड अॉफ अॉनर.
2.15 बजे: एयरपोर्ट से राजभवन रवाना होंगे.
2.35 बजे: राजभवन पहुंचेंगे.
3.45 बजे: राजभवन से प्रभात तारा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे.
4-5.30 बजे: प्रभात तारा में साक्षरता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
5.30 बजे: राजभवन के लिए रवाना होंगे.
5.45 बजे: राजभवन पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम.
नौ सितंबर
10.45 बजे: राजभवन से एचइसी के लिए चलेंगे.
11.00 बजे: एचइसी पहुंचेंगे.
11-12 बजे: रांची स्मार्ट सिटी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे.
12 बजे: एचइसी से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
12.10 बजे: रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
12.10-12.15 बजे: विदाई दी जायेगी.
12.15 बजे : दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें