मांडू : विद्युत सब स्टेशन मांडू में बीती रात मुंह ढके आठ-दस अपराधी घुस आये और कर्मियों से कहा, इतना लाइन क्यों काटते हो. यह कह कर्मियों की पिटाई कर दी. इसके बाद 24 पीस बैट्री व तीन मोबाइल लूट कर चलते बने. यह घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है. घायल कर्मियों को रविवार की सुबह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. घायल प्राइवेट गार्ड सुजीत महतो ने मांडू थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गार्ड से एटीएम कार्ड लिया और पैसा निकालने चले गये : गार्ड सुजीत ने कहा कि सब स्टेशन में उसके साथ प्राइवेट हेल्पर दिलीप कुमार (मांडूचटी निवासी) डयूटी कर रहा था. इसी बीच गमछा से मुंह ढके आठ-दस लोग आये और लाइन क्यों काटते हो कह कर हम दोनों की पिटाई कर दी. इसके बाद उनमें से एक अपराधी ने उससे एटीएम कार्ड छीना और पिन कोड नंबर पूछा. इसके बाद उसकी बाइक लेकर एक अपराधी एटीएम से पैसा निकलने चला गया.
थोड़ी देर में वह लौटा और कहा कि एटीएम का पिनकोड नंबर गलत बताते हो. इसके बाद बाइक को झाड़ी में धकेल कर उसकी जमकर पिटाई की गयी, जिससे उसका पैर टूट गया. इसके बाद अपराधी छह वोल्ट का 24 पीस बैट्री और तीन मोबाइल फोन लूट ले गये. इसमें एक फोन उसका, एक दिलीप का और एक विभागीय था.