13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य आैर जिला स्तरीय कृषि योजना तैयार करने पर शुरू किया गया मंथन

रांची : झारखंड सरकार के कृषि विभाग एवं बिरसा कृषि विवि के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को बीएयू में शुरू हुई. बैठक रविवार को भी होगी. दो दिन की बैठक के दौरान अगले तीन वर्षों के लिए राज्य कृषि योजना एवं जिला कृषि योजना तैयार की जायेगी. शनिवार को हुई बैठक में राज्य में कृषि […]

रांची : झारखंड सरकार के कृषि विभाग एवं बिरसा कृषि विवि के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को बीएयू में शुरू हुई. बैठक रविवार को भी होगी. दो दिन की बैठक के दौरान अगले तीन वर्षों के लिए राज्य कृषि योजना एवं जिला कृषि योजना तैयार की जायेगी. शनिवार को हुई बैठक में राज्य में कृषि क्षेत्र के वर्तमान परिदृश्य, राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड की स्थिति तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिए आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गयी.

बीएयू कुलपति डॉ पी कौशल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि केवल उत्पादन बढ़ने से किसानों की स्थिति में सुधार नहीं होगा. इसके लिए प्रसंस्करण, मूल्य संवर्द्धन और विपणन पर विशेष ध्यान देना होगा. समिति के सदस्यों ने तीन समूह में बंट कर चर्चा की. कृषि संबंधी समूह के प्रमुख बीएयू के शोध निदेशक डॉ डीके सिंह, पशुपालन संबंधी समूह के प्रमुख अपर अनुसंधान निदेशक डॉ सुशील प्रसाद तथा सहकारिता संबंधी समूह के प्रधान झारखंड लघु वन उत्पाद विकास एवं विपणन महासंघ (झामकोफेड) के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह हैं.

समिति ने कृषि योजना एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए नयी प्रौद्योगिकी, उन्नत फसल प्रभेदों, पशु-पक्षी की लाभकारी नस्लों, मौसम परिवर्तन, फसल विविधीकरण, डेयरी, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन, मशरूम, मधुमक्खी पालन, लाह उत्पादन, कृषि वानिकी, चरागाह आदि विविध पहलुओं पर विचार किया. दूध, मांस एवं अंडा उत्पादन में राज्य की प्रगति पर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें