20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में नहर के ऊपर लगेगा सोलर पावर प्लांट

रांची : अमेरिकी कंपनी ऑप्टिमस एनर्जी सिस्टम इंटरनेशनल द्वारा गिरिडीह में 208 करोड़ रुपये की लागत से 20 मेगावाट का कैनल टॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. जहां 220 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने की बात कही गयी है. कंपनी ने जगह चिन्हित कर जेरेडा को प्रस्ताव दे दिया है. जेरेडा की ओर […]

रांची : अमेरिकी कंपनी ऑप्टिमस एनर्जी सिस्टम इंटरनेशनल द्वारा गिरिडीह में 208 करोड़ रुपये की लागत से 20 मेगावाट का कैनल टॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. जहां 220 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने की बात कही गयी है. कंपनी ने जगह चिन्हित कर जेरेडा को प्रस्ताव दे दिया है. जेरेडा की ओर से भी एनओसी देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कंपनी द्वारा मार्च में ही उद्योग विभाग के साथ एमओयू किया गया था.
क्या होता है कैनल टॉप सोलर पावर प्लांट: यह पावर प्लांट नहर के ऊपर लगता है. नहर के ऊपर सोलर प्लेट लगाये जाते हैं. इससे नहर के पानी की भी सुरक्षा होती है. दूसरी ओर बिजली का उत्पादन भी होता है. ऑप्टिमस द्वारा गिरिडीह में कोनार नहर के ऊपर पावर प्लांट लगाया जायेगा. इससे उत्पादित बिजली गिरिडीह व आसपास के इलाके में आपूर्ति की जायेगी.

कंपनी के लोगों ने स्थल निरीक्षण कर इसकी तकनीकी स्वीकृति भी ले ली है. इसके लिए कंपनी को अतिरिक्त भूमि की जरूरत नहीं होगी. बताया गया कि जेरेडा द्वारा जल संसाधन विभाग के पास अनुमति के लिए पत्र भेजा जायेगा. अनुमति मिलते ही पावर प्लांट लगाने की दिशा में कार्य आरंभ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें