Advertisement
वीवर्स कॉपरेटिव फंड घोटाले में सीबीआइ ने शुरू की पूछताछ
रांची : वीवर्स कॉपरेटिव के 9.81 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है. इस कड़ी में मामले से जुड़े दस्तावेज सहकारिता विभाग से लेने के बाद पूछताछ शुरू की गयी है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग के कर्मियों और मामले के शिकायतकर्ता से रांची सीबीआइ की एसीबी शाखा में पूछताछ […]
रांची : वीवर्स कॉपरेटिव के 9.81 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है. इस कड़ी में मामले से जुड़े दस्तावेज सहकारिता विभाग से लेने के बाद पूछताछ शुरू की गयी है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग के कर्मियों और मामले के शिकायतकर्ता से रांची सीबीआइ की एसीबी शाखा में पूछताछ की गयी. पूछताछ की यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि छोटानागपुर रिजनल कमेटी हैंडलूम वीवर्स काॅपरेटिव यूनियन, इरबा के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, सईद अहमद अंसारी, उनके पारिवारिक सदस्य और अज्ञात अधिकारियों पर सीबीआइ ने 10 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की थी. अभियुक्तों पर कॉपरेटिव के फंड के गबन, धोखाधड़ी, जालसाजी के आरोप लगाये गये थे.
सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों ने बुनकरों के कल्याण और उनके कामकाज से संबंधित फंड का गलत इस्तेमाल किया है.
फंड का उपयोग अस्पताल उद्योग के लिए किया गया है. जबकि मंजूर अहमद अंसारी और अब्दुल रज्जाक वीवर्स हॉस्पिटल का इस्तेमाल निजी संपत्ति के तौर पर किया है. आरोपियों द्वारा अस्पताल का निर्माण कार्य, दवा की आपूर्ति, कर्मचारियों की नियुक्ति में कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाया गया. यह संस्था के लिए निर्धारित नियमों के विरुद्ध है.
प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि बानापीढ़ी बुनकर सहयोग समिति ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. इसमें आरोपियों पर बुनकर के 9.81 करोड़ रुपये के फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. राज्य सरकार ने 10 मार्च 2015 को इस मामले में सीबीआइ जांच कराने से संबंधित अधिसूचना जारी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement