11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह गरमी कहीं बिगाड़ न दे आपकी सेहत धूप में निकलने से बचें

रांची: चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह 10 बजे से धूप का असर दिखाने लगता है. तेज धूप व गर्म हवा से स्वास्थ्य पर विपरीत असर भी पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि तेज धूप में अनावश्यक न निकलें. तेज धूप के कारण हीट क्रैम्पस […]

रांची: चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह 10 बजे से धूप का असर दिखाने लगता है. तेज धूप व गर्म हवा से स्वास्थ्य पर विपरीत असर भी पड़ सकता है.

ऐसे में जरूरी है कि तेज धूप में अनावश्यक न निकलें. तेज धूप के कारण हीट क्रैम्पस , हीट एग्जार्शन व हीट स्ट्रोककी समस्या हो सकती है. व्यक्ति चलते-चलते धूप में चक्कर खा कर गिर सकता है. ज्यादा स्थित खराब होने पर अस्पताल में भरती होने की भी नौबत आ सकती है.

तबीयत बिगड़ने पर क्या करें

जीवन रक्षक घोल का इस्तेमाल करें

ठंडे पानी का सेवन करें

पंखा व कूलर के नीचे थोड़ी देर के लिए बैठें

चिकित्सक से संपर्क करें

एक्सपर्ट की राय

धूप में निकलते समय सावधानी अवश्य बरतें. पूरे शरीर को ढंक कर निकलेंगे. टोपी, छाता व चश्मा साथ ले कर निकलें. धूप की चपेट में आने पर तुरंत जीवन रक्षक घोल का इस्तेमाल करें.

डॉ डीके झा, फिजिशियन रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें