Advertisement
झारखंड : ब्लू व्हेल गेम की जद में बिहार- झारखंड
।।पंकज कुमार पाठक ।। देश में पांच मौतों के बाद भी झारखंड व बिहार में सर्च कर पूछ रहे- कैसे करें गेम को डाउनलोड खतरनाक और जानलेवा ब्लू व्हेल गेम को लेकर दुनिया भर में चिंता जाहिर की जा रही है. लेकिन, सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि भारत समेत कई देशों में इस गेम […]
।।पंकज कुमार पाठक ।।
देश में पांच मौतों के बाद भी झारखंड व बिहार में सर्च कर पूछ रहे- कैसे करें गेम को डाउनलोड
खतरनाक और जानलेवा ब्लू व्हेल गेम को लेकर दुनिया भर में चिंता जाहिर की जा रही है. लेकिन, सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि भारत समेत कई देशों में इस गेम के लिंक की तलाश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस गेम को लेकर लोगों की उत्सुकता गूगल ट्रैंड बताता है.
गूगल सर्च के अनुसार, पिछले 90 दिनों में इसे सबसे ज्यादा भारत में ही सर्च किया गया. झारखंड और बिहार में भी इस गेम को लेकर लोग गूगल से सवाल कर रहे हैं. पिछले 12 महीनों के गूगल सर्च डाटा में झारखंड पांचवें नंबर पर है.
जबकि बिहार 33वें नंबर पर. झारखंड में सबसे ज्यादा जमशेदपुर तो बिहार में सबसे ज्यादा सहरसा के एक छोटे गांव रायपुरा में सर्च किया गया. झारखंड भी इसमें पीछे नहीं है. पिछले दिनों झारखंड के जमशेदपुर और धनबाद से दो मामले सामने आये. जिसमें इस खतरनाक गेम की चपेट में आकर दो बच्चों ने जान देने की कोशिश की. गूगल सर्च भी झारखंड में बढ़ते इस खतरनाक ट्रेंड की तरफ इशारा करता है. पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा जिन राज्यों में ब्लू व्हेल गेम की तलाश की गयी, उनमें झारखंड पांचवें नंबर पर है.
जिस तरह इसे सर्च किया जा रहा है, वह सबसे ज्यादा खतरनाक है. लोग इंटरनेट पर सीधे ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड लिख कर सर्च कर रहे हैं. सरकार भी इंटरनेट पर कड़ी नजर रख रही है, लेकिन इतनी पाबंदियों के बाद भी ब्लू व्हेल गेम को लेकर लोगों की उत्सुकता कम नहीं हो रही.
एक्सपर्ट बताते हैं कि सीधे ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड लिखने से कई हिडेन लिंक आते हैं. कई वेबसाइट्स के लिंक्स ऐसे हैं जो आपको गेम ना खेलने की हिदायत देते हैं. ब्लू व्हेल के अलावा पिंक व्हेल जैसे गेम भी हैं, जो आपको डाइवर्ट करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा, जो कीवर्ड सबसे ज्यादा लिखकर सर्च किये गये उनमें सुसाइड गेम, सुसाइड गेम ब्लू व्हेल जैसे सर्च हुए हैं.
बिहार : सहरसा के रायपुरा में सबसे ज्यादा सर्च
बिहार में सर्च का ट्रेंड थोड़ा हैरान करता है. बिहार में ब्लू व्हेल गेम को लेकर सबसे ज्यादा लगभग सात हजार की आबादी वाले गांव रायपुरा में सर्च किया गया. बिहार के सहरसा जिले के सिमरी-बख्तियारपुर ब्लॉक का रायपुरा गांव छोटा इलाका है. आंकड़े बताते हैं कि बिहार में सिर्फ यही जगह है जहां से इसे सर्च किया गया.
झारखंड : जमशेदपुर में सबसे ज्यादा सर्च
ओवरऑल झारखंड में सबसे ज्यादा जमशेदपुर में गेम को लेकर उत्सुकता है. दूसरे नंबर पर रांची है. राहत की बात यह है कि झारखंड के लोगों ने गूगल पर लिखा, व्हाट इज ब्लू व्हेल? इसका मतलब यह हुआ कि झारखंड के लोग इस गेम के विषय में जानकारी चाहते हैं.
झारखंड में 16 अप्रैल के बाद से इस गेम को लेकर लोग एक्टिव हुए और अबतक इसके लिए इंटरनेट को खंगाल रहे हैं. हालांकि पिछले एक महीने में ब्लू व्हेल गेम को लेकर रुचि कम हुई है. एक महीने में झारखंड टॉप फाइव से टॉप टेन में पहुंच गया. एक महीने के डाटा में झारखंड ब्लू व्हेल गेम सर्च को लेकर 9वें नंबर पर आ गया. जमशेदपुर ही एक ऐसी जगह है, जहां इसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है.
रांची के लोगों की रुचि इस गेम को लेकर कुछ कम हुई है. लेकिन, जमशेदपुर में ब्लू व्हेल गेम को लेकर अब भी उत्सुकता बनी हुई है. 31 अगस्त से लेकर एक सितंबर यानी एक दिन के आंकड़े के अनुसार, झारखंड अब 19वें नंबर पर है. कहना गलत नहीं होगा कि मीडिया पर इसे लेकर जागरूकता के प्रसार से यह संभव हो रहा है.
एक्सपर्ट व्यू, बच्चों पर रखिए नजर
रिनपास, रांची के कंसल्टेंट न्यूरो साइकोलॉजिस्ट डॉ सिद्धार्थ सिन्हा बताते हैं कि बच्चों में इस गेम को लेकर लोकप्रियता इसलिए बढ़ रही है क्योंकि उन्हें थ्रिल और सेंस ऑफ सर्वाइवल में मजा आता है. इंटरनेट पर बच्चे क्या देख रहे हैं, क्या खेल रहे हैं उस पर नजर रखना जरूरी है. पूरी दुनिया में इंटरनेट गेमिंग डिसऑर्डर बढ़ रहा है. भारत में भी अब कई मामले सामने आ रहे हैं.
जो स्थिति की भयावहता की ओर इशारा करते हैं. सिद्धार्थ कहते हैं, मैं ऐसा नहीं कह रहा कि बच्चों से आप मोबाइल छीन लीजिए, उन्हें इंटरनेट से दूर कर दीजिए लेकिन कोशिश कीजिए कि उन्हें प्रोडक्टिव कामों की तरफ बढ़ाया जाये. आप उन्हें समय दें, उनके साथ बैठकर बात करें.
सिद्धार्थ ब्लू व्हेल गेम के बढ़ते ट्रेंड पर कहते हैं, मैं एक और बात की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि इसे लेकर मिल रही पब्लिसिटी भी इस गेम को लेकर उत्सुकता बढ़ाती है. मीडिया इस तरफ ध्यान दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement