सिटी एसपी ने बताया कि चंदन द्वारा महिला के घर से लूटे गये 850 रुपये, चांदी का दो जोड़ा पायल, चेन, 119 रुपये का सिक्का व कान का टॉप्स बरामद कर लिया गया है. हत्या की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता और लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने छह घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कपड़े पर खून के धब्बे थे. कपड़ा जब्त कर एफएसएल के पास जांच के लिए भेज दिया गया है. हत्याकांड की घटना को अंजाम चंदन ने अकेले दिया था.
Advertisement
झुन्नी टोप्पो हत्याकांड: गांजा पीने के लिए रुपये के जुगाड़ में पहुंचा था, पकड़े जाने के डर से की हत्या
रांची: लोअर करमटोली निवासी महिला झुन्नी टोप्पो हत्याकांड में गिरफ्तार चंदन कच्छप उर्फ डॉक्टर गांजा पीने के लिए रुपये का जुगाड़ करने महिला के घर पहुंचा था. महिला ने जब लूटपाट का विरोध किया, तब उसने महिला को पटक दिया था. चौकी में सिर टकराने की वजह से महिला घायल हो गयी थी. बाद में […]
रांची: लोअर करमटोली निवासी महिला झुन्नी टोप्पो हत्याकांड में गिरफ्तार चंदन कच्छप उर्फ डॉक्टर गांजा पीने के लिए रुपये का जुगाड़ करने महिला के घर पहुंचा था. महिला ने जब लूटपाट का विरोध किया, तब उसने महिला को पटक दिया था. चौकी में सिर टकराने की वजह से महिला घायल हो गयी थी. बाद में चंदन ने समझा कि महिला बच जायेगी और वह पकड़ा जायेगा. पकड़े जाने के डर से उसने महिला के सिर को पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह बाहर से कमरे में ताला लगा कर खिड़की से चाबी अंदर फेंक कर भाग गया था. यह जानकारी मंगलवार को चंदन की गिरफ्तारी को लेकर लालपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी.
सिटी एसपी ने बताया कि चंदन द्वारा महिला के घर से लूटे गये 850 रुपये, चांदी का दो जोड़ा पायल, चेन, 119 रुपये का सिक्का व कान का टॉप्स बरामद कर लिया गया है. हत्या की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता और लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने छह घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कपड़े पर खून के धब्बे थे. कपड़ा जब्त कर एफएसएल के पास जांच के लिए भेज दिया गया है. हत्याकांड की घटना को अंजाम चंदन ने अकेले दिया था.
डॉक्टर योगेंद्र राय की क्लिनिक में लूटपाट करने की बात स्वीकारी
सिटी एसपी ने बताया कि चंदन कच्छप उर्फ डॉक्टर ने बरियातू थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध मार्ग स्थित डॉ योगेंद्र राय की क्लिनिक में घुस कर लूटपाट की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. लूटपाट की घटना दो मई, 2017 को हुई थी. अपराधियों ने वहां से करीब 90 हजार और एक सोने की चेन की लूटपाट की थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पीएलएफआइ के नाम पर धमकी दी थी. चंदन कच्छप ने लूटपाट की घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों को पढ़ायेगी पुलिस
महिला झुन्नी टोप्पो की हत्या से आक्रोशित लोगों ने उसके बच्चों को मुआवजा देने, नि:शुल्क शिक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर बैठक की. बैठक में पुलिस और जिला प्रशासन के लोग भी शामिल थे. स्थानीय लोगों का कहना था कि महिला रेजा का काम कर अपने बच्चों की परवरिश कर रही थी. उसकी हत्या के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गये हैं. उनकी जिम्मेवारी कौन उठायेगा. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिस ने महिला के तीनों बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी ली है. महिला के दो बच्चों को कांके स्थित एक स्कूल में पढ़ाने और एक अन्य बच्चों को दूसरे आवासीय स्कूल में पढ़ाने को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात की गयी है. जल्द ही तीनों का नामांकन स्कूल में कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement