12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

रांचीः अगले माह से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इस बीच राजधानी के निजी स्कूलों में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभिन्न बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन […]

रांचीः अगले माह से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इस बीच राजधानी के निजी स्कूलों में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभिन्न बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन मार्च में ही शुरू हो गया है.

मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में हैं. सूत्रों के अनुसार मैट्रिक का रिजल्ट दस मई तक जारी होने की संभावना है. इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी इस वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट के साथ जारी हो सकता है. मैट्रिक रिजल्ट के साथ इंटर का रिजल्ट जारी नहीं होने की स्थिति में साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 15 मई तक जारी होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इंटर का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी होता रहा है. इंटरमीडिएट कला संकाय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू होगा. आइसीएसइ बोर्ड की कक्षा दसवीं व 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने बताया कि रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. सीबीएसइ बोर्ड की कक्षा दस व 12वीं का रिजल्ट भी मई में जारी होगा. सीबीएसइ बोर्ड का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें