इधर, जिलाध्यक्षों को भी निर्धारित अवधि के दौरान विधानसभावार होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अब तक राज्य के आधे से अधिक विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय बूथ स्तरीय प्रशिक्षण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
इसमें बूथ अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में शामिल होने वाले लोगों का प्रवास भी प्रशिक्षण स्थल में करना है. अमित शाह 14 सितंबर को रांची आयेंगे. 15 से 17 सितंबर के बीच पार्टी के सांसद, विधायक, मंत्री, कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों व विभिन्न मोर्चा के साथ बैठक करेंगे.