11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण का ट्रायल, जाम लगा, पर चौकस पुलिस ने तुरंत हटाया

रांची : रांची में भारी ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए कांटाटोली में प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण का ट्रायल शुरू हो गया. निर्माण कार्य के दौरान संभावित समस्याओं से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रायल के रूप में शनिवार को ट्रैफिक रूट में बदलाव किया. बहुबाजार से लेकर कोकर चौक तक के […]

रांची : रांची में भारी ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए कांटाटोली में प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण का ट्रायल शुरू हो गया. निर्माण कार्य के दौरान संभावित समस्याओं से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रायल के रूप में शनिवार को ट्रैफिक रूट में बदलाव किया. बहुबाजार से लेकर कोकर चौक तक के बीच किसी भी तरह के वाहन के परिचालन पर रोक था.

मेन रोड से आनेवाले वाहनों को बहुबाजार से कर्बला चौक होते हुए प्लाज चौक की ओर मोड़ दिया गया था. इसी तरह बूटी मोड़ से आनेवाले वाहनों को कोकर चौक से लालपुर चौक की ओर भेजा जा रहा था. रूट डायवर्ट होने से पुरुलिया रोड और थड़पखना से लेकर लालपुर चौक तक दोनों मार्गों में वाहनों की संख्या बढ़ गयी. लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. पर आम लोगों ने भी धैर्य के साथ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग किया. पुलिस भी चौकस थी. इस कारण जाम से लोगों को जल्द की मुक्ति मिल गयी.

तीन दिन और ट्रायल
31 अगस्त, एक सितंबर और दो सितंबर को लगातार तीन दिन जिला प्रशासन फिर से इस तरह का ट्रायल करेगा. संभव है कि इस दौरान आम लोगों को थोड़ी परेशानी होगी. पर फ्लाई ओवर के निर्माण से रांची के लोगों को काफी हद तक जाम से मुक्ति मिल जायेगी.

कांटाटोली में बनना है 40.64 करोड़ का फ्लाइओवर
कुल लंबाई : 1.250 किमी
चौड़ाई : 16.6 मीटर
कौन बनायेगा : जुडको द्वारा मोदी प्रोजेक्ट प्रालिको ठेका दिया गया
वर्क अॉर्डर कब दिया गया : 27.4.17
काम पूरा करने की अवधि: दो वर्ष
स्थिति : भूमि अधिग्रहण का काम अभी बाकी है
फ्लाइओवर निर्माण के दौरान ट्रैफिक की क्या व्यवस्था होगी, इसके लिए रिहर्सल किया गया. अभी और ट्रायल होगा. जिन स्थानों पर जाम की समस्या उत्पन्न हुई है, उसका रिव्यू किया जायेगा. इसके बाद इस बिंदु पर निर्णय लिया जायेगा कि किस रूट की ट्रैफिक व्यवस्था क्या होगी. रिहर्सल के दौरान जो भी समस्याएं आयेंगी, उसके निराकरण का प्रयास किया जायेगा.
-संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें