12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दिल्ली रिटर्न” शब्द से हरे हो जाते हैं बच्चों के घाव

दुर्भाग्य : बच्चा रेस्क्यू हो जाने को ही इतिश्री समझ लेना गलत होगा़, ट्रैफिकिंग करने वालों का मनोबल तोड़ने की जरूरत है रांची : श्रीमती कुजूर ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के काउंसिलिंग की जरूरत है, ताकि वे बच्चों की तस्करी की सूचना मिलते ही आयोग, एनजीओ या अन्य विभागों को सूचना दे़ं बच्चा […]

दुर्भाग्य : बच्चा रेस्क्यू हो जाने को ही इतिश्री समझ लेना गलत होगा़, ट्रैफिकिंग करने वालों का मनोबल तोड़ने की जरूरत है
रांची : श्रीमती कुजूर ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के काउंसिलिंग की जरूरत है, ताकि वे बच्चों की तस्करी की सूचना मिलते ही आयोग, एनजीओ या अन्य विभागों को सूचना दे़ं बच्चा रेस्क्यू हो जाने को ही इतिश्री समझ लेना गलत होगा़. ट्रैफिकिंग करने वालों का मनोबल तोड़ने की जरूरत है़ ब्लू व्हेल गेम के कारण बच्चे आत्महत्या कर रहे है़ं
उनका बचपना छिन रहा है़ अपने और समाज के बच्चों की अच्छी देखभाल करे़ं रेस्क्यू और पुनर्वास के साथ- साथ मानव तस्करी की रोकथाम की पहल करना भी महत्वपूर्ण है़ सबकी सहभागिता जरूरी है़ श्रीमती कुजूर महिला विकास केंद्र तोरपा द्वारा मानव तस्करी पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थी़ं यह आयोजन पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में हुआ़
विशेष आवासीय स्कूल खुलेगा: उन्होंने बताया कि जिले में 100 बालिकाओं के लिए एक विशेष कोटि का आवासीय विद्यालय खोला जायेगा, जिसमें छह से 14 आयु वर्ग की बच्चियों का कक्षा एक से आठ में नामांकन किया जायेगा़ इन विद्यालयों में मानव तस्करी से छुड़ाये गये बालिकाओं का नामांकन लिया जायेगा़
कारणों की पड़ताल करने की जरूरत: अधिवक्ता रेशमा सिंह ने कहा कि ट्रैफिकिंग शादी के नाम पर या घरेलू काम के नाम पर होता है़ हमें इसके कारणों की, चाहे वे छोटे ही क्यों न हों, पड़ताल करने की जरूरत है़
घर में होने वाली हिंसा, शराबखोरी जैसे कारणों से बच्चों को घर में सहानूभूति नहीं मिलती है और वे इसकी तलाश बाहर करने लगते है़ं गांव के लोग इन बातों की निगरानी करे़ं ट्रैफिकिंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी है़ प्राइवेट प्लेसमेंट बिल आया है, इसलिए रोजगार के लिए बाहर जाने वाले अपना नाम ग्राम सेवक के पास लाल या हरे कार्ड में अवश्य दर्ज कराये़ं
अनभिज्ञता है बड़ा कारण: महिला विकास केंद्र तोरपा की सिस्टर डेफनी सिक्वेरा ने कहा कि मानव तस्करी लगातार बढ़ रही है़ यह गरीबी, महानगरों में होने वाले बातों की अनभिज्ञता और समाज में मानवीय मूल्यों के क्षरण के कारण हो रहा है़
खूंटी जिला कल्याण के सदस्य मनोज कुमार, सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्किंग के निदेशक फादर क्रिस्टो दास, पूर्व महिला पुलिस पदाधिकारी आराधना सिंह, फादर टॉम, चेतनालय के संचित गौरव और गुमला, सिमडेगा, खूंटी, हजारीबाग व छत्तीसगढ़ की संस्थाओं व विभिन्न गांव के लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें