11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त के कोर्ट में वकीलों ने किया हंगामा

रांची: रांची नगर निगम में नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक गुरुवार को कोर्ट लगाकर अवैध निर्माण की शिकायतवाद की सुनवाई की जाती है. परंतु गुरुवार को नगर आयुक्त के कोर्ट में अनुपस्थित रहने पर वकीलों ने जमकर हंगामा किया. वकीलों ने कहा कि जब नगर आयुक्त को निगम में रहना ही नहीं था, तो फिर कोर्ट […]

रांची: रांची नगर निगम में नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक गुरुवार को कोर्ट लगाकर अवैध निर्माण की शिकायतवाद की सुनवाई की जाती है. परंतु गुरुवार को नगर आयुक्त के कोर्ट में अनुपस्थित रहने पर वकीलों ने जमकर हंगामा किया. वकीलों ने कहा कि जब नगर आयुक्त को निगम में रहना ही नहीं था, तो फिर कोर्ट की तिथि आज तय क्यों की गयी?

वकीलों के हंगामे की खबर सुनकर नगर आयुक्त नामकुम में चल रहे कार्यक्रम को छोड़कर नगर निगम आये. यहां वकीलों की उनसे बहस भी हुई. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि वे किसी कार्यक्रम में थे. इसलिए विलंब हुआ है, लेकिन वकील मानने को तैयार ही नहीं थे. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अगर आपलोग इसी तरह से हंगामा करते रहेंगे, तो मजबूरन हमें बार काउंसिल को पत्र लिखकर आपकी शिकायत करनी पड़ेगी. इसके बाद वकील शांत हुए.
ताला तोड़नेवाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
रांची नगर निगम द्वारा साउथ ऑफिस पाड़ा में सील किये गये भवन का ताला तोड़ने पर नगर आयुक्त ने भवन मालिक अंजनी कुमार पर एफआइआर करने का आदेश दिया है. नगर अायुक्त ने कहा कि सील भवन का ताला तोड़ना कानून का उल्लंघन है. इसलिए भवन मालिक पर एफआइआर किया जाये. साथ ही दोबारा भवन को सील किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें