सरायकेला: चांडिल में सड़क पर किशोरी का प्रसव मामले में जिला प्रशासन ने एंबुलेंस चालक सोमनाथ राउत को बर्खास्त कर दिया है. वहीं सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ लखींद्र हांसदा, एएनएम संगीता कुमारी व वीणा गोस्वामी को शो-कॉज किया है.
डीसी छवि रंजन ने बताया कि किशोरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क पर बच्ची को जन्म दिया. स्थानीय लोगों की सूचना के बावजूद एंबुलेंस नहीं आना विभागीय पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है.
चिकित्सक व एएनएम ने की घोर लापरवाही : डीसी ने कहा कि चिकित्सक लखींद्र हांसदा व एएनएम संगीता कुमारी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो विभागीय कार्रवाई के साथ बर्खास्त किया जायेगा. वहीं अनुबंध पर कार्यरत चालक सोमनाथ राउत को बर्खास्त कर दिया गया है. डीसी ने कहा कि पूरे मामले में चिकित्सक व एएनएम की घोर लापरवाही सामने आ रही है.