उन्होंने कहा कि अब राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग समझ चुके हैं कि भाजपा के नेतृत्व में ही आज देश सुरक्षित है. भाजपा तुष्टीकरण व वोट बैंक की राजनीति नहीं करती, बल्कि अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी सबका साथ-सबका विकास को सार्थक करना चाहती है.
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह, काजल प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में साहेबगंज जिला के कृष्णा महतो, प्रीति कुमारी, जगदीश कुमार साहा, संजय कुशवाहा, पंकज कुमार, राज कुमार महतो, नीरज कुमार, संटू यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, संजय चौधरी, दीनबंधु दास, विश्वकर्मा राय, इंदु शेखर गुप्ता, बबन कुमार, आजसू पार्टी के नागेश्वर महतो, जयधन महतो, सत्येंद्र नारायण मिश्र समेत कई लोग शामिल हैं.