11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: चेंबर चुनाव को लेकर खुला मंच का आयोजन, उम्मीदवारों ने कहा, झारखंड चेंबर को सशक्त बनाने के लिए उठायेंगे जरूरी कदम

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी का चुनाव एक सप्ताह बाद होगा. चेंबर को सशक्त और राज्यस्तरीय संगठन बनाने को लेकर प्रभात खबर ने चुनाव लड़ रहे मुकुल तनेजा और रंजीत गाड़ोदिया की टीम को शनिवार को अखबार परिसर में खुला मंच प्रदान किया. मौके पर प्रभात खबर के प्रधान […]

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी का चुनाव एक सप्ताह बाद होगा. चेंबर को सशक्त और राज्यस्तरीय संगठन बनाने को लेकर प्रभात खबर ने चुनाव लड़ रहे मुकुल तनेजा और रंजीत गाड़ोदिया की टीम को शनिवार को अखबार परिसर में खुला मंच प्रदान किया. मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है. वर्तमान में चेंबर को साख की चुनौती है. इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है. नैतिकता के आधार पर चेंबर के पदधारी और सदस्य विकास में हिस्सेदार बनें. समाज में व्यापारियों और उद्योगपतियों की निर्णायक भूमिका रही है. कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संपादक विजय पाठक ने किया. इससे पूर्व मार्केटिंग हेड विजय बहादुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर चेंबर की बेहतरी से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया. उक्त प्रश्नोत्तरी में अध्यक्ष पद के दोनों दावेदारों ने सवालों के जवाब दिये.
टीम रंजीत ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम रंजीत ने शनिवार को अपर बाजार के सोनार गली व श्रद्धानंद रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान सदस्यों ने कई व्यवसायियों से मुलाकात की. अभियान में रंजीत कुमार गाड़ोदिया के अलावा आनंद गोयल, आनंद कुमार पारसी, अश्विनी कुमार राजगढ़िया, दीपक कुमार मारू, दीनदयाल वर्णवाल, कुणाल अजमानी, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग (रूबल), पंकज कुमार चौधरी, पंकज कुमार पोद्दार, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन (छाबड़ा), प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राम बांगड़, शैलेश अग्रवाल, श्रवण कुमार जालान, सोनी मेहता, विकास, विमल कुमार फोगला आदि शामिल थे.
सरकार में चेंबर की बातें सुनी जाये : रंजीत गाड़ोदिया
मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों को व्यापार करने में आसानी हो, इसका माध्यम चेंबर को बनना चाहिए. सरकार में चेंबर की बातें सुनी जाये, नीतिगत फैसलों में चेंबर के सुझावों पर अमल हो, इसकी जरूरत है. राजधानी रांची सहित सभी प्रमुख शहरों में सुगम यातायात के लिए रिंग रोड बने, ताकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मुख्य बाजारों तक आवाजाही सरल हो सके. उन्होंने कहा कि जीएसटी देश भर में लागू हो गया है. इसके प्रावधान इतने कड़े हैं कि अब व्यापारियों को नोटिस भी भेजना शुरू कर दिया गया है. पंजाब में ऐसा ही हुआ है. अगर ऐसा हुआ, तो इससे भयादोहन का नया सिलसिला शुरू हो जायेगा. पिछले दो महीनों से व्यापार काफी खराब हो गया है. तीन हजार सदस्यों वाले चेंबर की भूमिका सरकार के साथ बेहतर रहे, राज्य में आधारभूत संरचनाओं का विकास हो और 30-40 वर्षों तक के लिए योजनाएं बनें. ऐसा होने से व्यापारिक, आर्थिक व सामाजिक उन्नति होगी.
सशक्त बनाने की जरूरत है चेंबरको : मुकुल तनेजा
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकुल तनेजा ने कहा कि चेंबर से जुड़े गल्ला, किराना, रेडिमेड, होजियरी और अन्य संगठनों की आवाज सरकार तक पहुंचे. यही चेंबर का दायित्व होना चाहिए. इसके लिए चेंबर को सशक्त और मजबूत बनाने की जरूरत है. सरकार तक व्यापारियों की समस्याएं पहुंचे, उनका समय पर निबटारा हो. यह समय की जरूरत है. चेंबर को प्रभावशाली बनाने में निर्वाचित होनेवाले सभी 21 सदस्य अपनी सक्रियता बनाये रखें, यह उनकी टीम की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिल कर जीएसटी की समस्याओं को सुलझाने की भूमिका चेंबर की होनी चाहिए. इससे राज्य में भयमुक्त व्यापार का माहौल बन पायेगा. सरकार के सभी प्रमुख विभागों में चेंबर की भागीदारी हो. यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. राजधानी रांची सहित जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद व अन्य प्रमुख शहरों से बेहतर रेल और हवाई यातायात बहाल हो, इसे जोर देकर स्थापित करने की आवश्यकता है.
मुकुल तनेजा टीम ने की पदयात्रा
रांची. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर मुकुल तनेजा टीम के सदस्यों ने शनिवार को जैन मंदिर रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट, सेवा सदन पथ, जालान रोड व कार्ट सराय रोड में पदयात्रा की. इस दौरान व्यवसायियों ने जगह-जगह टीम के सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही झारखंड चेंबर को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी दिया. मौके पर मुकुल तनेजा के अलावा अभिषेक सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अनिल अग्रवाल, प्रोफेसर आत्मजीत सिंह, गौतम कुमार जवाहर तनेजा, कमल जैन, काशी प्रसाद कनोइ, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, मनीष कुमार सर्राफ, पूनम आनंद, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, पूजा ढाढा, आरडी सिंह, राहुल साबू, राकेश मुरारका, सुरेश अग्रवाल, विजय परशुरामपुरिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
चुनाव 27 अगस्त को होगा
रांची़ चेंबर की वार्षिक आमसभा 26 अगस्त को चेंबर भवन होगी. वहीं चुनाव 27 अगस्त को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. मतदान के लिए 30 बूथ बनाये जायेंगे. झारखंड चेंबर चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को सात उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद कुल 43 उम्मीदवार कार्यकारिणी समिति के लिए चुनाव प्रक्रिया में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें