Advertisement
प्रज्ञा केंद्र सिर्फ आवेदन की ऑनलाइन इंट्री के लिए जिम्मेदार
रांची. आमलोगों को सेवा देने लिए सरकार की ओर से प्रज्ञा केंद्र का संचालन किया गया है. इसके तहत कई तरह के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिये जाते हैं. उन आवेदनों को अपलोड कर सक्षम पदाधिकारियों के लॉग इन में भेज दिया जाता है. प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के रंजन पाठक ने बताया कि […]
रांची. आमलोगों को सेवा देने लिए सरकार की ओर से प्रज्ञा केंद्र का संचालन किया गया है. इसके तहत कई तरह के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिये जाते हैं. उन आवेदनों को अपलोड कर सक्षम पदाधिकारियों के लॉग इन में भेज दिया जाता है. प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के रंजन पाठक ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र द्वारा नागरिकों से जो आवेदन प्राप्त होते हैं, उसमें संबंधित कागजात संलग्न कर इंट्री की जाती है, जो राजस्व कर्मचारी के लॉग इन में चली जाती है. इसके बाद राजस्व कर्मचारी संबंधित कागजाताें की जांच कर अंचल निरीक्षक को भेज देते हैं.
आवेदन को अंचल निरीक्षक द्वारा जांच के बाद अंचल अधिकारी के लॉग इन में भेजा जाता है. प्रमाण पत्र निर्गत करने व प्रमाण पत्र के लिए दिये गये आवेदनों की जांच का अधिकार प्रज्ञा केंद्र को नहीं दिया गया है. प्रज्ञा केंद्र काे सिर्फ आवेदन की ऑनलाइन इंट्री करने की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि झारसेवा पोर्टल एक ओपन साइट है, जिसमें आवेदक स्वयं आवेदन कर सकता है. इसके अलावा और भी कई कंपनियों द्वारा इसका यूजर आइडी और पासवर्ड जारी किया गया है. जिसके जरिये प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement