11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाले में नीतीश व सुशील मोदी इस्तीफा दें : लालू

पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से करेंगे आग्रह केवल कागज पर ही तटबंधों का काम पूरा हो गया, इसकी जांच हो रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील मोदी अपने पद से इस्तीफा दें. इनके रहते सही तरीके से जांच नहीं हो सकती. […]

पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से करेंगे आग्रह
केवल कागज पर ही तटबंधों का काम पूरा हो गया, इसकी जांच हो
रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील मोदी अपने पद से इस्तीफा दें. इनके रहते सही तरीके से जांच नहीं हो सकती. सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह करेंगे कि सृजन घोटाला मामले की मॉनिटरिंग करे. इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन होना चाहिए. श्री प्रसाद शुक्रवार को राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सारी नीतियों को ताख पर रख कर राशि लुटवाने का काम किया है. इस घोटाले में बड़े-बड़े भाजपा नेता भी फंसेंगे.
धीरे-धीरे सारे लोगों की पोल खुलेगी. श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सृजन घोटाले में दिये गये सीबीआई जांच के आदेश का भी स्वागत किया है. श्री प्रसाद ने कहा कि कागज पर ही तटबंधों को पूरा दिखा दिया गया है और भुगतान भी कर दिया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. अधिकारी केवल कागजी खानापूर्ति कर करोड़ों डकार गये हैं. बिहार में बाढ़ की स्थिति खतरनाक है.
इसके लिए जल संसाधन व सिंचाई विभाग जिम्मेवार है. वे तटबंधों की रक्षा नहीं कर पाये. बाढ़ से बचने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया. ये लोग असमंजस में थे कि सुखाड़ हो जायेगा. उन्होंने जानकारी मांगी है कि किन-किन तटबंधों की मरम्मत की गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को रामभरोसे छोड़ अधिकारी अपने बच्चों की रक्षा करने में लगे हैं. हमने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे राहत कार्य में जुटे रहें. रैली अपने निर्धारित समय में ही होगी.
प्रिया की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं
श्री प्रसाद ने कहा कि मनोरमा देवी की बेटी प्रिया की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई है. एक साजिश के तहत प्रिया को भगा दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी से कई राज खुल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें