Advertisement
लालू प्रसाद ने हाइकोर्ट में बनवाया पास
हाइकोर्ट ने सीबीआइ के विशेष कोर्ट से रिकॉर्ड मांगा रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत से केस ट्रांसफर करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने प्रार्थी लालू प्रसाद का पक्ष सुना. इसके बाद सीबीआइ की विशेष अदालत को […]
हाइकोर्ट ने सीबीआइ के विशेष कोर्ट से रिकॉर्ड मांगा
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत से केस ट्रांसफर करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने प्रार्थी लालू प्रसाद का पक्ष सुना. इसके बाद सीबीआइ की विशेष अदालत को 29 जुलाई व 10 अगस्त को हुई सुनवाई का रिकार्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी़
इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह और अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह का व्यवहार गवाह व आरोपी के प्रति सही नहीं है. बचाव पक्ष के गवाह आइपीएस अधिकारी सुनील कुमार 29 जुलाई को अपनी गवाही दर्ज कराने सीबीआइ अदालत गये थे.
पर्ची भी ले ली गयी. न्यायाधीश ने पर्ची फाड़ दी. अदालत का रवैया पक्षपातपूर्ण है. इस अदालत से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. सीबीआइ की अोर से अधिवक्ता केपी देव ने प्रार्थी की दलील का विरोध करते हुए विशेष अदालत पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया.
लालू प्रसाद ने हाइकोर्ट में बनवाया पास
लालू प्रसाद शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में अपने मामले की सुनवाई के दाैरान उपस्थित थे. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में चल रही सुनवाई के दाैरान वे लगभग 20 मिनट तक रूके रहे. इससे पूर्व दिन के लगभग 11.12 बजे श्री प्रसाद हाइकोर्ट के गेट नंबर-चार पर पहुंचे. वहां सुरक्षाकर्मियों ने लालू प्रसाद की गाड़ी रोक दी. हाइकोर्ट के काउंटर पर पहुंच कर उन्होंने कोर्ट पास बनाने को कहा. पास लेकर श्री प्रसाद कोर्ट नंबर-12 में पहुंचे. अदालत से बाहर निकलते समय सीढ़ियों पर कुछ अंधेरा था. मोबाइल फोन की रोशनी में उन्हें सीढ़ी से उतारा गया.
रांची : चारा घोटाला मामले में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार को सीबीआइ के तीन विशेष न्यायाधीशों के कोर्ट में हाजिर हुए. सबसे पहले वह सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पहुंचे. यहां उन्होंने चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 38ए/96 अौर आरसी 64ए/96 मामले में हाजिरी दी. इसके बाद लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार के कोर्ट में हाजिर हुए.
इस कोर्ट में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मामला चल रहा है. यहां से निकलने पर लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में हाजिर हुए. यहां चाईबासा कोषागार से 33.61 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मामला चल रहा है. गौरतलब है कि आरसी 64 अौर आरसी 68 में बचाव पक्ष की गवाही चल रही है. अधिवक्ता ने बताया कि गवाह नहीं होने के कारण गवाही नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement