11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों की हिट लिस्ट में मरांडी सबसे ऊपर

रांची: झारखंड राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक माओवादियों के हिट लिस्ट में सबसे ऊपर बाबूलाल मरांडी का नाम है. इसके बाद अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन का नाम है. इसके बाद विधायकों में सुदेश महतो और हेमंत सोरेन […]

रांची: झारखंड राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक माओवादियों के हिट लिस्ट में सबसे ऊपर बाबूलाल मरांडी का नाम है.

इसके बाद अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन का नाम है. इसके बाद विधायकों में सुदेश महतो और हेमंत सोरेन हैं. तीनों पूर्व मुख्यमंत्री के पास वर्तमान में जेड प्लस की सुरक्षा है, जबकि सुदेश और हेमंत सोरेन को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. वहीं, इंदर सिंह नामधारी भी इस सूची में हैं. विदित हो कि नक्सलियों ने हाल में अर्जुन मुंडा, हेमंत सोरेन और सुदेश महतो के नाम पर पोस्टर चिपका कर उन्हें जन अदालत में सजा देने की चेतावनी दी थी.

स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के उनकी सुरक्षा में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने शिबू सोरेन की हत्या की योजना भी बनायी थी. सूचना के बाद शिबू की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गयी. इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर भी नक्सली हमला कर चुके हैं. सांसद सुबोधकांत सहाय भी नक्सलियों की सूची में शामिल हैं. इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राज्य के दूसरे विधायक भी हिट लिस्ट में हैं. इन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. कुछ सांसदों को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें