अभियान के तहत पटना-हटिया एक्सप्रेस, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस, झारसुगुड़ा पैसेंजर, लोहरदगा-रांची-लोहरदगा, एल्लेपी-धनबाद-एल्लेपी, बांकुड़ा पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में टिकट और अनबुक लगेज की जांच की गयी. इस दौरान 73 यात्री बिना टिकट के पकड़े गये, जबकि 49 अवैध टिकट के साथ पकड़े गये. इसके अलावा 39 अनबुक लगेज भी पकड़े गये.
पांच यात्रियों से स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में जुर्माना वसूला गया. वहीं, 12 मामले मजिस्ट्रेट के पास भेजे गये. इन सभी मामलों को मिलाकर रेलवे को 53,505 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. अभियान में 5 वाणज्यि निरीक्षक, 21 टीटीई और 06 आरपीएफ के जवान लगाये गये थे. जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.