11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड को 50% आरक्षण मामले में सुनवाई जारी

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को आरक्षी बहाली में होमगार्ड के जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दायर दर्जनों रिट याचिकाअों पर सुनवाई प्रारंभ हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान पुलिस मैनुअल व संवैधानिक प्रावधानों की पूरी जानकारी ली है. प्रार्थी की […]

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को आरक्षी बहाली में होमगार्ड के जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दायर दर्जनों रिट याचिकाअों पर सुनवाई प्रारंभ हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान पुलिस मैनुअल व संवैधानिक प्रावधानों की पूरी जानकारी ली है.

प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन ने लंबी बहस की. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि बिहार के समय से विभिन्न पदों पर पुलिस मैनुअल के प्रावधानों के आलोक में ही नियुक्तियां होती रही हैं. झारखंड में भी नियुक्तियां हो रही हैं. पुलिस मैनुअल पूरी तरह से वैधानिक व प्रभावी है. बहस अधूरी रही. वहीं, राज्य सरकार की अोर से अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश ने पक्ष रखा. दोनों पक्ष की सहमति के बाद खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तिथि निर्धारित की.

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी रिनकेश कुमार यादव, राजू कुमार कश्यप, महेश भगत, हरी मुंडा, राकेश कुमार, गोरख राम, बास्की कुमार दुबे व अन्य की अोर से अलग-अलग याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आरक्षी बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसमें होमगार्ड के जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गयी थी. आयोग ने होमगार्ड के जवानों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया, बल्कि उन्हें डिसक्वालीफाइ कर दिया. उन्होंने प्रार्थियों को आरक्षण का लाभ देने व नियुक्त करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें