11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखायी गंभीरता: सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश, दो माह में सभी जिलों में खरीदें शव वाहन

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दो माह के अंदर सभी जिलों के लिए नये शव वाहन खरीदे जायें. इसे स्वयं आगे बढ़ कर सेवा की भावना से संचालित कराने वाले समाज सेवकों के माध्यम से संचालित कराया जाये. श्री दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य मामलों पर आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा […]

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दो माह के अंदर सभी जिलों के लिए नये शव वाहन खरीदे जायें. इसे स्वयं आगे बढ़ कर सेवा की भावना से संचालित कराने वाले समाज सेवकों के माध्यम से संचालित कराया जाये. श्री दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य मामलों पर आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया.
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में होने वाली मृत्यु पर शव को भेजने का प्रबंध अस्पताल प्रबंधन करें. सभी जिलों के सिविल सर्जन इसके लिए जवाबदेह होंगे. पूरी कड़ाई से अपने अधीनस्थ अस्पतालों में इसे वे लागू करायें.
सुनिश्चित करें, अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो टालरेंस पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें. राज्य के सभी अस्पतालों में किसी भी प्रकार की दवा की कमी ना हो. 11 करोड़ 94 लाख 54 हजार रुपये का आवंटन अस्पतालों को भेजा गया है, ताकि कोई मरीज दवा के लिए नहीं भटके. श्री दास ने बुधवार को स्वास्थ्य मामलों की उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने गुमला में अस्पताल में दवा नहीं रहने और मरीज द्वारा दवा खरीदने के लिए भटकने की घटना नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इन पैसों से अस्पताल दवा क्रय कर रखें.
सफाई, दवा मामले में जीरो टाॅलरेंस रहेगा
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कहा कि सफाई, दवा आदि के मामले में जीरो टाॅलरेंस रहेगा. दोषी बख्शे नहीं जायें. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिसकी भी कमी हो, उसे प्राइवेट नर्सिंग होम जैसे पैसे देकर संविदा पर रखें. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों अस्पतालों आदि का भ्रमण कर डाॅक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई कर्मी एवं दवा की उपलब्धता को देखें. कमी हो, तो तुरंत कार्रवाई करें अन्यथा शासन की नजर में वे ही जिम्मेवार होंगे.
मेडिकल सेवाओं को कौशल विकास से जोड़ें
मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेडिकल क्षेत्र की छोटी-छोटी 15-16 सेवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जाये और कौशल विकास के द्वारा राज्य के लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया जाये. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में किसी भी अस्पताल का मैं औचक निरीक्षण करूंगा. उन्होंने कहा कि हर कठिनाई हम दूर करेंगे पर जनता से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी.
टाटा कैंसर हॉस्पिटल को रिनपास के पास भूमि आबंटित करायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची में टाटा कैंसर हॉस्पिटल को रिनपास के पास भूमि आबंटित किया जाये. इससे संबंधित सभी कार्य निश्चित समय सीमा में पूरा करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पताल प्रोफेशनल तरीके से चलाये जायें. बिजली, पानी कोई समस्या हो, तो संबंधित विभाग को खबर करने से पहले तुरंत अपनी व्यवस्था अपने स्तर से ठीक करें और भुगतान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई का अस्पताल प्रबंधक ध्यान रखें. गंदगी पायी गयी तो सीधे अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू हो नये मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई
श्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया कि अगले शैक्षणिक वर्ष से तीन नये मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो. इसके लिए सभी उपाय अभी से शुरू कर दें. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, एनआरएचएम निदेश कृपानंद झा, निदेश प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, रिम्स निदेशक डॉ बीएल श्रेवाल, पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ आरके श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें