19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम,बोले चंद्रवंशी बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी उनका भविष्य बेहतर

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. जब वह स्वस्थ नहीं रहेंगे, तो क्या पढ़ेंगे. उनके बेहतर भविष्य के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए सरकार कृमि मुक्ति की दवा खिला रही है. एल्बेंडाजाेल दवा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित की जा […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. जब वह स्वस्थ नहीं रहेंगे, तो क्या पढ़ेंगे. उनके बेहतर भविष्य के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए सरकार कृमि मुक्ति की दवा खिला रही है. एल्बेंडाजाेल दवा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित की जा रही है. यह दवा एक साल के बच्चे से लेकर 19 साल के युवाओं को दी जायेगी. श्री चंद्रवंशी बुधवार को जिला स्कूल परिसर में द्वितीय कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को किताब के साथ नि:शुल्क दूध व फल बांट रही है. स्टाइपेंड दिया जा रहा है. उप निदेशक वीणा सिन्हा ने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए दो साल से स्कूलों में बच्चों को दवा खिलायी जा रही है. वैसे कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन आपातकालीन स्थिति के लिए रैपिड रेस्क्यू टीम बनायी गयी है. इस साल अभियान में निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है. सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताना होगा. कार्यक्रम में श्री चंद्रवंशी ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा भी खिलायी. मंच का संचालन अकाई मिंज ने किया. मौके पर डॉ पुष्पा मरिया बेक, डॉ अजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महवार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलम चौधरी, अजय कुमार, रणजीत, महेश कुमार, उदयन, संजय तिवारी, कुलभूषण बाड़ा आदि थे.
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. प्रथम पुरस्कार अनिल मुंडा, द्वितीय कुंदन कुमार व तृतीय पुरस्कार अंकित तिवारी काे मिला. वहीं प्रियांशु वर्मा, सुमित उरांव, मुन्ना कुमार व बबलू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें