12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में आ रहे संदिग्ध मरीज, पर नहीं मिले स्वाइन फ्लू के लक्षण

रांची/जमशेदपुर: राजधानी रांची के निजी अस्पताल से कई संदिग्ध मरीजों को स्वाइन फ्लू की आशंका पर रिम्स रेफर किया जा रहा है. गुरुवार को भी शहर के निजी अस्पताल से स्वाइन फ्लू की आशंका के मद्देनजर एक मरीज को रिम्स भेजे जाने की सूचना है. हालांकि, रिम्स के फिजिशियन डॉ विद्यापति ने बताया कि स्वाइन […]

रांची/जमशेदपुर: राजधानी रांची के निजी अस्पताल से कई संदिग्ध मरीजों को स्वाइन फ्लू की आशंका पर रिम्स रेफर किया जा रहा है. गुरुवार को भी शहर के निजी अस्पताल से स्वाइन फ्लू की आशंका के मद्देनजर एक मरीज को रिम्स भेजे जाने की सूचना है. हालांकि, रिम्स के फिजिशियन डॉ विद्यापति ने बताया कि स्वाइन फ्लू की आशंका के तहत अब तक रिम्स रेफर किये गये करीब चार मरीजों में इसके कोई नहीं लक्षण नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि जब तक किसी मरीज के बलगम के सैंपल में एन वन-एच वन वायरस नहीं मिलता है, तब उसके स्वाइन फ्लू से ग्रसित नहीं कहा जा सकता है.
उधर जमशेदपुर से मिली सूचना के मुताबिक टाटा मोटर्स अस्पताल में बुधवार काे 40 साल की एक महिला की मौत हो गयी. डॉक्टर मौत की वजह डेंगू बता रहे हैं. हालांकि, स्वाइन फ्लू की भी आशंका जतायी जा रही है. इसी के आधार पर सर्विलांस विभाग ने स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मानते हुए उनके बलगम को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंटरिक डिजीज (एनआसीइडी) कोलकाता भेजा था, जहां से शुक्रवार को रिपोर्ट आने की संभावना है.
इस साल 14 मरीज चिह्नित
पूरे राज्य में इस वर्ष एनवन-एचवन के 14 मरीज चिह्नित किये गये हैं. पीड़ित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया गया है. इलाज के बाद कई मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.
बाजार में फ्लू का टीका मौजूद : रिम्स के फिजिसियन डाॅ डीके झा ने बताया कि दमा, डायबिटीज,किडनी व हार्ट के मरीजों को फ्लू का टीका अवश्य लेना चाहिए. टीका से 80 से 90 फीसदी बचाव होता है. टीका हर साल लेना होता है. टीका बाजार में उपलब्ध है.
स्वाइन फ्लू की आशंका के तहत कई मरीजों का सैंपल लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डॉ रमेश, स्टेट सर्विलांस ऑफिसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें