13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायकों को तितर-बितर करने व डराने के लिए हो रही छापामारी : लालू

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को तितर-बितर करने व डराने के लिए नरेंद्र मोदी छापामारी करवा रहे हैं. संसद में बताया कि किसी अन्य मामले में छापामारी हुई है. मैं पूछना चाहता हूं कि डायरी के आधार पर कार्रवाई हुई है, तो डायरी में देश की बड़ी हस्तियाें के […]

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को तितर-बितर करने व डराने के लिए नरेंद्र मोदी छापामारी करवा रहे हैं. संसद में बताया कि किसी अन्य मामले में छापामारी हुई है. मैं पूछना चाहता हूं कि डायरी के आधार पर कार्रवाई हुई है, तो डायरी में देश की बड़ी हस्तियाें के भी नाम हैं. उनके यहां छापामारी क्यों नहीं हो रही है. श्री प्रसाद गुरुवार को मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो गयी है. देश में तानाशाही 75 प्रतिशत लागू हो गयी है. पीएम अपने विरोधियों को सता रहे हैं और जो डकैत-घड़ियाल हैं, उन्हें छोड़ा जा रहा है. उन्होंने पनामा टैक्स चोरी में शामिल कुछ नामों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक सिंह, अमिताभ बच्चन, डीएलएफ के केपी सिंह, विनोद अदानी, समीर गहलौत, शिशिर बाजाेरिया, अनुराग केजरीवाल, ओएस तंवर, मोहन लाल लोहिया, रतन चड्ढा, अब्दुल रासीद मीर, मल्लिक श्रीनिवासन, जबेरी पुनावाला, इकबाल मिरची सहित 424 हस्तियां हैं. इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते. केवल राजनेताओं को परेशान किया जा रहा है.
हर दो साल में केंचुल छोड़ते हैं नीतीश: श्री प्रसाद ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे सांप अपना केंचुल छोड़ता है. ठीक उसी तरह हमारे यहां नीतीश कुमार भी हर दो साल में अपना केंचुल छोड़ते हैं. इसलिए हमने उनका नाम पलटू राम रखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नीतीश के खिलाफ कुछ है. इसी दबाव में नीतीश भाजपा की गोद में बैठ गये हैं. अब इनकी भी समीक्षा की जायेगी.
नीतीश हमारे यहां फार्म हाउस में आये थे : लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम ठीक कह रहे हैं. नीतीश हमारे यहां फार्म हाउस में आये थे. उनके साथ प्रशांत कुमार भी थे. बीमारी का बहाना बना कर आये थे. हमने उन्हें उठाने का काम किया, लेकिन नीतीश ने सबकुछ खत्म कर दिया.
मदर टेरेसा के अनुयायियों को दबाने की साजिश: श्री प्रसाद ने झारखंड में धर्मांतरण बिल लाने के मामले पर कहा कि झारखंड को अशांत करने की साजिश हो रही है. भाजपा और आरएसएस के लोग मिल कर मदर टेरेसा के अनुयायियों को दबाने की साजिश कर रहे हैं. झारखंड सरकार जो बिल ला रही है, वो नया नहीं है. संविधान में पूर्व से प्रावधान है.
बाबूलाल समेत कई नेता मिले लालू से
अतिथिशाला में गुरुवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व बंधु तिर्की उनसे मिलनेवालों में शामिल थे. श्री लालू ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन को और मजबूत करने की बात कही. राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, रामचंद्र सिंह चेरो, मनोज भुईयां, जनार्दन पासवान भी मिलनेवालों में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें