13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटे कांग्रेसी

रांची: नौ अगस्त को होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस नेता जुट गये है़ं गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने बिरसा चौक पहुंच कर व्यवस्था की रूपरेखा बनायी़ बिरसा चौक के पास मुख्य मंच निर्माण स्थल का चयन किया गया. वहीं दूर-दराज से आनेवाले कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए शिविर व पंडाल निर्माण की […]

रांची: नौ अगस्त को होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस नेता जुट गये है़ं गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने बिरसा चौक पहुंच कर व्यवस्था की रूपरेखा बनायी़ बिरसा चौक के पास मुख्य मंच निर्माण स्थल का चयन किया गया. वहीं दूर-दराज से आनेवाले कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए शिविर व पंडाल निर्माण की योजना बनायी गयी.

पार्टी नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए योजना तैयार की गयी है़ कार्यकर्ताओं को तकलीफ न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है़ कांग्रेस नेताओं ने आसपास के इलाके में जनसंपर्क अभियान भी चलाया. मौके पर कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, सूर्यकांत शुक्ला, रवींद्र सिंह, शशिभूषण राय, ईश्वर आनंद, गोपाल साहू आदि थे.

कांग्रेस ने बनायी कमेटी
नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस व क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने कई कमेटी बनायी है. पार्टी महासचिव व कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत शुक्ला ने बताया कि राजेश ठाकुर और रवींद्र सिंह को मॉनिटरिंग कमेटी का संयोजक बनाया गया है़ शहर सज्जा एवं प्रचार-प्रसार कमेटी में सत्यनारायण सिंह व अभिषेक साहू को शामिल किया गया है़ मंच सज्जा कमेटी में शशिभूषण राय, संजीत कुमार, कमल ठाकुर और संजय तिवारी को रखा गया है़ वहीं मीडिया कमेटी में राजेश ठाकुर व शमशेर आलम को रखा गया. मोरचा, संगठन एवं विभाग में रवींद्र सिंह काे जिम्मेवारी दी गयी है़ कमेटी में शामिल पार्टी नेता कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें