वहीं, बुधवार को रांची आनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से आयी. जबकि, दिल्ली-हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से चल रही थी. वहीं रांची से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से खुलीं.
BREAKING NEWS
मालगाड़ी बेपटरी, बािधत हुआ ट्रेनों का परिचालन
रांची: गया-मुगलसराय रेलखंड के कर्मनाशा स्टेशन के समीप बुधवार को मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गये. इस वजह से वाराणसी से रांची आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेहरी अॉन सोन से ही रांची के लिए खुली. यह ट्रेन वाराणसी से डेहरी अॉन सोन तक रद्द रही. वहीं, मंगलवार को रांची से खुली वाराणसी एक्सप्रेस डेहरी […]
रांची: गया-मुगलसराय रेलखंड के कर्मनाशा स्टेशन के समीप बुधवार को मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गये. इस वजह से वाराणसी से रांची आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेहरी अॉन सोन से ही रांची के लिए खुली. यह ट्रेन वाराणसी से डेहरी अॉन सोन तक रद्द रही. वहीं, मंगलवार को रांची से खुली वाराणसी एक्सप्रेस डेहरी अॉन सोन तक ही गयी. वहां से वाराणसी तक ट्रेन रद्द कर दी गयी थी.
इस घटना के कारण इस रेलखंड के अप, डाउन तथा रिवर्सल तीनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया था. जिस कारण बरकाकाना-वाराणसी व वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement