उल्लेखनीय है कि महिला का शव गत 12 जुलाई को कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था. ससुराल वालों ने महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना मिलने पर महिला के पिता हशमत अली भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुंगरे से रांची पहुंचे थे. उन्होंने मामले में दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में 15 लाख रुपये दहेज के लिए हत्या करने का आरोप था.
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जब पिता अपनी पुत्री के ससुराल गये, तब वहां दोनों पक्ष के बीच विवाद और हो-हल्ला होने लगा. इसी बीच हार्ट अटैक से महिला के पिता की मौत हो गयी थी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु से पहले जख्म होने से स्पष्ट है कि महिला के साथ मारपीट हुई थी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी.