10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में टाटीसिलवे में लग जायेगा 11 केवीए का अंडरग्राउंड फीडर : एमडी

रांची: झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) और झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार की बैठक मंगलवार को जेसिया सभागार में हुई. श्री पुरवार ने कहा कि झारखंड में बिजली की कोई कमी नहीं है. सिस्टम को सुधारने के लिए 253 पावर सब-स्टेशन लगाये जायेंगे. श्री पुरवार ने बताया कि अगले तीन माह […]

रांची: झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) और झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार की बैठक मंगलवार को जेसिया सभागार में हुई. श्री पुरवार ने कहा कि झारखंड में बिजली की कोई कमी नहीं है. सिस्टम को सुधारने के लिए 253 पावर सब-स्टेशन लगाये जायेंगे.
श्री पुरवार ने बताया कि अगले तीन माह में टाटीसिलवे एरिया में 11 केवीए का अंडरग्राउंड फीडर लगाया जायेगा. इसी तरह देवघर और हजारीबाग में भी अलग औद्योगिक फीडर लगाया जायेगा. नये कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम लाया जायेगा. उन्होंने अपने अधिकारियों को आदेश दिया कि महीने में एक बार जेसिया के साथ बैठक करें.
उपभोक्ताओं से मिलने से कतराते हैं उच्चाधिकारी : जेसिया के सदस्यों ने कहा कि बिजली की खरीद में हो रही गड़बड़ी एवं बेची गयी बिजली का पैसा न वसूलने से जेबीवीएनएल लगातार घाटे में रहेगी. जेबीवीएनएल के उच्च अधिकारी उपभोक्ताओं से मिलने से कतराते हैं. सरकार से अनुरोध है कि उद्योग-धंधे, व्यापार, बच्चों की पढ़ाई सब चौपट हो रही है. ऐसे में जेबीवीएनएल को हटा कर बड़े शहरों की तर्ज पर प्रोफेशनल को लगाना चाहिए. मौके पर विभाग के अजीत कुमार, अनूप प्रसाद, अभय कुमार, एसके टुडू, संजीव कुमार, पंकज तिवारी, जेसिया के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, ललित केडिया, अरुण खेमका, बिकास सिंह, एनसी अग्रवाल, जेसिया के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, उपाध्यक्ष एसके अग्रवाल, दीपक कुमार मारू, सचिव अंजय पचेरीवाला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें