साथ में उसका साला विष्णु कुम्हार भी था. रास्ते में चालक द्वारा ब्रेक मारने पर प्रिंस असंतुलित होकर ट्रक से नीचे गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ने प्रिंस के साले को ट्रक से उतार दिया व ट्रक लेकर भाग निकला.
बाद में कुरमी विकास मोरचा के सचिव रामपोदो महतो की सूचना पर अनगड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में मृतक के ससुर रामकिशुन कुम्हार के बयान पर अनगड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है.