मंगलवार को झींगी के माता – पिता मजदूरी करने गये थे. घर में सबसे बड़ी झींगी अपने दो भाई व दो बहनों के साथ थी. रोजाना की तरह मंगलवार को झींगी सुबह 11:30 बजे हाटगम्हरिया थाना के पीछे 50 मीटर दूर डोभा में नहाने गयी थी.
Advertisement
डोभा में डूबने से बच्ची की मौत
हाटगम्हरिया: पश्चिम सिंहभूम के हाटगम्हरिया प्रखंड में मंगलवार की दोपहर डोभा में नहाने गयी बच्ची झींगी बिरुवा (13) की डूबने से मौत हो गयी. घटना के करीब एक घंटे बाद स्थानीय फंटुस गागराई ने डोभा में लाश तैरता देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हाटगम्हरिया के बिजाबुरू में रहनेवाली […]
हाटगम्हरिया: पश्चिम सिंहभूम के हाटगम्हरिया प्रखंड में मंगलवार की दोपहर डोभा में नहाने गयी बच्ची झींगी बिरुवा (13) की डूबने से मौत हो गयी. घटना के करीब एक घंटे बाद स्थानीय फंटुस गागराई ने डोभा में लाश तैरता देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हाटगम्हरिया के बिजाबुरू में रहनेवाली झींगी बीते कुछ वर्ष से हाटगम्हरिया थाना के सामने सड़क की दूसरी ओर किराये के मकान पर रह रही थी. उसके पिता लुगा उर्फ टोटा बिरुवा और मां कुई मजदूरी करते हैं.
डोभा की नहीं की गयी थी मेढ़बंदी : सरकारी आदेश के बावजूद 30 गुणा 30 फीट के सरकारी डोभा की मेढ़बंदी नहीं की गयी है और ना लाल झंडे नहीं लगाये गये थे. आशंका है कि मेढ़बंदी नहीं होने के कारण झींगी का पांव फिसल गया.
पिछले माह डोभा में तीन बच्चे डूब गये थे : पश्चिम सिंहभूम में पिछले माह तीन बच्चे डोभा में डूब गये थे. आठ जुलाई को तांतनगर पंचायत के लोवाहातु में तांतनगर के पूर्व मुखिया शैलेंद्र पूर्ति की बेटी छोटी पूर्ति (5) और राजमिस्त्री डोंका सामड के बेटे छोटा सामड (4) की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. नौ जुलाई को मझगांव की तरतरिया पंचायत के ग्राम कुलवाई ऊपर टोला के चंदन पाठ पिंगुवा (5) की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement