कई मोहल्लों अब भी गड्ढे खोद को छोड़े गये है, जिसमें लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. बारिश की वजह से कई जगहों पर गाड़ियां कीचड़ में फंस रही हैं. सबसे बुरी हालत हरिहर सिंह रोड की है, जहां बारिश में एक 12 पहिया ट्रक फंस गया था. इसके अलावा कांके रोड के पुलिस लाइन के समीप भी एक 407 वाहन सड़क पर ही फंस गया था.
Advertisement
खोदी गयी सड़कें पहले दुरुस्त करें, फिर करें नया काम
रांची: शहरवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ज्योति बिल्डटेक के अधिकारियों को को फटकार लगायी है. श्री अग्रहरि ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि अब तक कंपनी ने जिन-जिन मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ा […]
रांची: शहरवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ज्योति बिल्डटेक के अधिकारियों को को फटकार लगायी है. श्री अग्रहरि ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि अब तक कंपनी ने जिन-जिन मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ा है, पहले उन मोहल्ले के सड़कों को चलने लायक बनाया जाये.
उसके बाद कंपनी नये मोहल्ले में खुदाई का काम प्रारंभ करे. गौरतलब है कि ज्योति बिल्डटेक शहर के कई मोहल्लों में सीवरेज-ड्रेनज के लिए पाइप लाइन बिछा रही है. समस्या यह है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीचोबीच गड्ढे खोदे जाते हैं. इसके बाद पाइप लाइन बिछायी जाती है, लेकिन उसके बाद गड्ढों में जैसे-तैसे मिट्टी डालकर कंपनी आगे के मोहल्लों में काम शुरू कर देती है. सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से बारिश के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
तय समय में पूरा करें काम, वरना कार्रवाई
नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने शनिवार को कोकर स्थित डिस्टिलरी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी कि सौंदर्यीकरण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. हम बार-बार एक्सटेंशन नहीं देंगे. इसलिए जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करवायें. नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अपने साथ मौजूद निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि अगर समय सीमा के अंदर सौंदर्यीकरण कार्य पूरा नहीं होता है, तो ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाये. नगर आयुक्त इसके बाद खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे. यहां उन्हाेंने बस स्टैंड के पीछे के खाली स्थल पर पेवर ब्लाॅक बिछाकर बसों के खड़े होने का स्थान बनाने का निर्देश दिया. साथ ही खादगढ़ा बस स्टैंड में व्यवस्था बनाने के लिए सिटी मैनेजर शशि प्रकाश को इंफोर्समेंट सेल का गठन करने का आदेश दिया. निरीक्षण कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement