Advertisement
छोटानागपुर की कलीसिया के विश्वास का धरोहर है संत अन्ना धर्मसमाज : कार्डिनल
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि ऐतिहासिक परिस्थितियों के आलोक में संत अन्ना की पुत्रियों का धर्मसंघ छोटानागपुर की कलीसिया के विश्वास का धरोहर है. आदिवासी संदर्भ में यह ख्रीस्तीय विश्वास-गाथा का दर्पण भी है. संत अन्ना की वर्तमान पुत्रियाें को अपनी विनम्र व ऐतिहासिक शुरुआत पर ध्यान-मनन करते रहना जरूरी है. […]
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि ऐतिहासिक परिस्थितियों के आलोक में संत अन्ना की पुत्रियों का धर्मसंघ छोटानागपुर की कलीसिया के विश्वास का धरोहर है.
आदिवासी संदर्भ में यह ख्रीस्तीय विश्वास-गाथा का दर्पण भी है. संत अन्ना की वर्तमान पुत्रियाें को अपनी विनम्र व ऐतिहासिक शुरुआत पर ध्यान-मनन करते रहना जरूरी है. वे संत अन्ना और संत जोवाकिम के पर्व सह 121वें स्थापना दिवस पर मूलमठ में हुई समारोही मिस्सा समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि जब सुसमाचारी साक्ष्य के अभियानों ने जोर पकड़ा तब संत अन्ना की पुत्रियों ने आदिवासी जन जीवन में मसीही विश्वास के दीप जलाये और सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक बदलाव के चमत्कार कर दिखाये. छोटानागपुर की धरती में पनपा हुआ यह धर्मसंघ इस स्थानीय कलीसिया के लिए पवित्र आत्मा का विशेष वरदान है.
यहां की कलीसिया पर ईश्वर की विशेष कृपा रही है. संत अन्ना की पुत्रियों का फर्ज है कि ईश्वर के संदेश को जहां भी जायें, हर जन के बीच उदारतापूर्वक बांटें. इसमें उन्हें चमत्कारी ताकत का अनुभव करना होगा. तभी आप और हम सब कलीसिया की परवरिश कर पायेंगे. कार्यक्रम में बिशप फेलिक्स टोप्पो, इमानुएल, बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, बिशप पॉल लकड़ा, बिशप विंसेंट बरवा, बिशप विनय कंडुलना, बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, बिशप एलेक्स डायस, बिशप जूलियस मरांडी, बिशप आनंद जोजो, बिशप चार्ल्स सोरेंग, बिशप विलियम डिसूजा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement