Advertisement
नेतरहाट आवासीय विद्यालय की नियमावली में होगा बदलाव
रांची : नेतरहाटा आवासीय विद्यालय की निमयमावली में बदलाव होगा. विद्यालय समिति की नियमावली में बदलाव के लिए कमेटी गठित की जायेगी. यह निर्णय बुधवार को नेतरहाट विद्यालय की सामान्य निकाय की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव कर रहीं थी. बैठक में कहा गया कि विद्यालय की नियमावली […]
रांची : नेतरहाटा आवासीय विद्यालय की निमयमावली में बदलाव होगा. विद्यालय समिति की नियमावली में बदलाव के लिए कमेटी गठित की जायेगी. यह निर्णय बुधवार को नेतरहाट विद्यालय की सामान्य निकाय की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव कर रहीं थी. बैठक में कहा गया कि विद्यालय की नियमावली में कई त्रुटि है.
बैठक में शामिल सदस्यों ने इसे दूर करने के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. कमेटी गठित करने के लिए शिक्षा मंत्री को अधिकृत किया गया. नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसे सामान्य निकाय की बैठक में रखा जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द पूरा करने तथा 18-19 के लिए प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी करने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया.
सदस्यों ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में इस बात का ध्यान रखा जाये कि सत्र शुरू होने के पहले बच्चों का नामांकन हो जाये. जिससे की अप्रैल में नव नामांकित बच्चों का पठन-पाठन शुरू हो सके. बैठक में विकास आयुक्त अमित खरे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक, नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति डॉ केके नाग, विद्यालय के प्राचार्य विंध्याचल पांडेय समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement