Advertisement
पांच साल बाद 30 फीट के पार पहुंचा पानी, हटिया डैम से नियमित जलापूर्ति की तैयारी
मिट्टी कटाव से संकट में पहाड़ी मंदिर रांची : राजधानी के लोगों की आस्था का केंद्र पहाड़ी मंदिर संकट में है. पिछले पांच िदनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से यहां मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है. इससे पहाड़ी के कई पेड़ गिर गये हैं. वहीं, मुख्य मंदिर के समीप दीवार गिर […]
मिट्टी कटाव से संकट में पहाड़ी मंदिर
रांची : राजधानी के लोगों की आस्था का केंद्र पहाड़ी मंदिर संकट में है. पिछले पांच िदनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से यहां मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है. इससे पहाड़ी के कई पेड़ गिर गये हैं. वहीं, मुख्य मंदिर के समीप दीवार गिर गयी है. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने आशंका जतायी है कि अगर जल्द से जल्द जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
‘प्रभात खबर’ ने बुधवार को पहाड़ी मंदिर का जायजा लिया, तो पाया कि यहां जगह-जगह मिट्टी का कटाव हो गया है. सावन में यहां आनेवाले श्रद्धालुओं विशेषकर बच्चों और महिलाओं को सीढ़ी चढ़ने में परेशानी हो रही है.
दरअसल, यह समस्या निर्माण कार्य के लिए की गयी खुदाई की वजह से हो रही है. सावन का महीना चल रहा है. इस दाैरान यहां रोजाना सैकड़ों भक्त पूजा-अर्चना के लिए मुख्य मंदिर तक जाते हैं. सबसे ज्यादा सोमवार को भीड़ होती है. हादसे की आशंका को देखते हुए जिल प्रशासन को यहां ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement