झारखंड दूरदर्शन के प्रसारण के लिए 24 जुलाई को सूचना भवन में पीआईबी, दूरदर्शन, आकाशवाणी और डीएवीपी के अधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. श्री गुप्ता ने झारखंड में बनने वाली फिल्म सिटी की प्रक्रिया को भी तय समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विकसित करना चाहती है. संबंधित अधिकारी समन्वय बना कर फिल्म सिटी निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का प्रयास करें. श्री गुप्ता ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है.
Advertisement
झारखंड दूरदर्शन के 24 घंटे प्रसारण की प्रक्रिया जल्द पूरी हो : निदेशक
रांची: सूचना जन संपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड दूरदर्शन के 24×7 प्रसारण के लिए विभाग द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये. श्री गुप्ता शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. झारखंड दूरदर्शन के प्रसारण […]
रांची: सूचना जन संपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड दूरदर्शन के 24×7 प्रसारण के लिए विभाग द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये. श्री गुप्ता शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
राज्य में कम्युनिटी रेडियो को शुरू करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन समुदाय तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही झारखंड की परंपराओं एवं संस्कृति को व्यापक रूप दिया जा सकता है. श्री गुप्ता ने विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट का सदुपयोग सही समय पर किया जाये. प्रत्येक योजना के लिए समय सीमा तय की जाये, ताकि योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले. बैठक में उप निदेशक शालिनी वर्मा , विजय कुमार, उप सचिव देवनिश तिर्की, अवर सचिव संजय कुमार, रामेश्वर लेयांगी, सहायक निदेशक बीरू कुशवाहा, सुनीता धान, अविनाश कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement