11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स ने खाेया विश्वास: मंत्री ने मुफ्त इलाज का दिया था भरोसा, पर नहीं माने परिजन, दिन भर राह देखती रही सरकार, शाम में कांके नर्सिंग होम में भरती हो गयी गुड़िया

कांके के बोड़ेया निवासी गुड़िया सिन्हा और उसके परिजनों का रिम्स पर से विश्वास उठ चुका है. सरकार द्वारा मुफ्त इलाज और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी परिजन उसका इलाज रिम्स में नहीं कराना चाहते हैं. गुरुवार को पूरे दिन सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन और उनकी टीम गुड़िया का इंतजार […]

कांके के बोड़ेया निवासी गुड़िया सिन्हा और उसके परिजनों का रिम्स पर से विश्वास उठ चुका है. सरकार द्वारा मुफ्त इलाज और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी परिजन उसका इलाज रिम्स में नहीं कराना चाहते हैं. गुरुवार को पूरे दिन सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन और उनकी टीम गुड़िया का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आयी. उधर, उसके परिजनों ने शाम को उसे कांके नर्सिंग होम में भरती करा दिया है.
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के आदेश पर गुरुवार की सुबह सिविल सर्जन बोड़ेया स्थित मायके में रह रही गुड़िया से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने वहीं से मंत्री से गुड़िया के पति प्रदीप की बात करायी. मंत्री ने पति को भरोसा दिलाया कि हम आ गये हैं. आपके गार्जियन के समान हैं. समुचित इलाज होगा. जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोषी को तत्काल निलंबित भी कर दिया जायेगा. आप आकर अपनी पत्नी की इलाज करायें. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके बाद गुड़िया के पति ने कहा कि शाम में वे लोग खुद रिम्स आ जायेंगे. मंत्री ने कहा कि आप जब रिम्स आयेंगे तो मैं खुद वहां मौजूद रहूंगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके बाद मंत्री ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रिम्स में बेहतर इलाज के लिए वे रिम्स प्रबंधन से बात करें.
देर शाम को बंद मिला गुड़िया के पति का फोन : देर शाम सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर ने बताया कि गुड़िया अभी तक नहीं आयी है. उसके पति का फोन भी बंद है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुड़िया का रिम्स में इलाज के दौरान बायीं किडनी में स्टोन था, पर डॉक्टरों ने दायीं किडनी में चीरा लगा दिया था. जब डॉक्टरों को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो गुड़िया को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. पर गुड़िया वहां से चली गयी.
रिम्स या सदर अस्पताल नहीं जायेंगे : प्रदीप
कांके नर्सिंग होम में गुड़िया का इलाज डाॅ शंभु प्रसाद की देखरेख में चल रहा है. उसके पति प्रदीप ने बताया कि यहां दवा चलने के बाद उसे दर्द से थोड़ा अाराम मिला है. प्रदीप ने बताया कि सिविल सर्जन मेरी पत्नी को सदर अस्पताल ले जाना चाहते हैं. हम यहीं इलाज करायेंगे. अगर यहां के डाॅक्टर भी सदर अस्पताल ले जाने के लिए कहेंगे, तो घर लेकर चले जायेंगे, लेकिन रिम्स या सदर अस्पताल नहीं जायेंगे. उसने बताया कि अस्पताल के चक्कर में बच्चों का स्कूल जाना बंद है. कर्ज लेकर इलाज करा रहे हैं. सरकार मदद करना चाहती है, तो जो मेरा खर्च हो रहा है, वही दे दे.
डाॅ अफसर आलम पर शो कॉज के बाद कार्रवाई
रिम्स प्रबंधन शुक्रवार को यूरोलॉजी के सीनियर रेसीडेंट डाॅ अफसर आलम को शो कॉज जारी करेगा. प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि अनुसंधानकर्ता ने अनुशासानात्मक कार्रवाई के लिए लिखा है, लेकिन डॉ अफसर ने कोई लिखित पक्ष नहीं दिया है. शो कॉज का जवाब आने के बाद हर हाल में बड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें