रांची : ज्यूडिशियल एकेडमी में झारखंड के पहले राज्यपाल प्रभात कुमार झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रशासन चलाने का टिप्स दे रहे हैं. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आयोजित किये गये एथिक्स इन पब्लिक गवर्नेंस विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मंगलवार को किया गया. राज्य में पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित गया है. इसमें संयुक्त एवं उप सचिव स्तर के 30 पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
पूर्व राज्यपाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दल अधिकारियों को प्रशासनिक गुर सिखा रहा है. प्रशिक्षकों में भारत सरकार के शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप, अांतरिक सुरक्षा के पूर्व सचिव मुकुंद कौशल, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य शांति नारायण, सिमेश पावर इंजीनियर लिमिटेड के पूर्व एमडी राजीव सचदेव आदि विशेषज्ञ शामिल हैं. प्रशिक्षण का उद्देश्य पदाधिकारियों की संवर्धन क्षमता व प्रशासनिक दक्षता को बेहतर करते हुए प्रशासन में नैतिकता एवं शुचिता को शामिल करना है.
ये अधिकारी ले रहे प्रशिक्षण : झारखंड प्रशासनिक सेवा के इकबाल आलम अंसारी, राजकुमार, दिनेश प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, मोती जॉर्ज लकड़ा, अविनाश कुमार सिंह, सहंजय प्रसाद, रवि रंजन मिश्र, आलोक त्रिवेदी, संजय सिन्हा, बिंदु माधव प्रसाद, अनिल सिंह, सुधीर रंजन, लालचंद डाडेल, पूनम प्रभा पूर्ति, दशरथ चंद्र दास, अशोक खेतान, अनिल कुमार, संजय बिहारी अंबष्ठ, साधना सिन्हा, अजय सिंह, शाहिद अख्तर, अखौरी शशांक सिन्हा, आराधना, मो आसिफ हसन व मनीषा जोसेफ तिग्गा ले रहे हैं प्रशिक्षण.