विभाग के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इसकी सूचना जारी कर दी जायेगी. इस ट्रेन के चलने से भुवनेश्वर में पढ़नेवाले व अन्य कारणों से वहां जानेवाले व आनेवाले लोगों को काफी फायदा होगा. संभवत: सोमवार से ही बोकारो-हावड़ा फास्ट पैसेंजर का परिचालन शुरू हो जायेगा. उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन डीसी लाइन के बंद हो जाने के कारण बंद कर दिया गया था.
मालूम हो कि मालदा एक्सप्रेस का परिचालन पूर्वी जोन व कामख्या एक्सप्रेस का परिचालन उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे की अोर से किया जाता है. उधर, रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस को सप्ताह में पांच दिन किये जाने को लेकर भी कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इसके परिचालन को लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.