कुंदा (चतरा). माओवादियाें ने चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के जवादोहर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रखे एक पोकलेन, एक ट्रैक्टर व ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. इनका उपयोग हेंदियाकला-अनगड्डा पथ के निर्माण में किया जा रहा था. घटना में करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है.
माओवादियों ने लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया. सड़क का निर्माण जय मां अंबे इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. वाहनों में आग लगाने के बाद माओवादियों ने बिना इजाजत काम करने पर मुंशी को गोली मारने की धमकी भी दी.
मुंशी ने बताया कि माओवादी शाम को ही गांव पहुंच गये थे. संवेदक को मिलने की बात कह रहे थे. उधर, सूचना पाकर कुंदा थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट ने क्षेत्र में छापामारी शुरू कर दी गयी.